108MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च होगा Honor Magic6 Pro, देखें फीचर 

-अश्वनी कुमार

Honor ने अभी हाल ही में भारत में अपनी Honor 200 Series को लॉन्च किया था।

अब कंपनी Honor Magic6 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन से जुड़ी जानकारी कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आइए जानते है कि आखिर Honor Magic6 Pro में क्या क्या मिलने वाला है।

Honor Phone में एक 6.80-इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी।

Honor Magic6 Pro में क्वल-कॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने वाला है।

Honor Magic6 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP+50MP+108MP कैमरा सेटअप मिलने वाला है, फोन के फ्रन्ट पर 50MP सेल्फ़ी कैमरा होगा।

Honor Phone में एक 5600mAh की बैटरी होने वाली है, जो 80W की Wired और 66W की Wireless Charging क्षमता से लैस है।

Honor Phone IP68 प्रमाणन के साथ आने वाला है, इसमें आपक्कों वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।

Honor के फोन में Honor C1+ चिप भी मिलने वाला है, जिसे आपको यूनिवर्सल कनेक्शन मिलता है।

इसके अलावा फोन में Privacy के लिए Honor Discrete Security Chip S1 दिया जा रहा है।

Honor Magic6 Pro को इंडिया के बाजार में 2 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है, लॉन्च का समय 12:30PM होने वाला है।

फोन को Amazon.in के साथ साथ www.explorehonor.com और सभी मेनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाने वाला है।