HMD ने रिपेयरेबल बैक के साथ लॉन्च किए दो नए फोन, चेक करें प्राइस

-अश्वनी कुमार

HMD की ओर से कंपनी के दो नए फोन्स HMD Crest और Crest Max को लॉन्च कर दिया है।

यह फोन्स रिपेयरेबल बैक के साथ आते हैं। आइए इनकी बैटरी, डिस्प्ले, प्राइस और स्पेक्स के अलावा ऑफर आदि के बारे में जानते हैं। 

यह मिड-रेंज फोन 50MP का सेलकी कैमरा के साथ आते हैं और इनकी खासियत के बारे में अभी पिछले स्लाईड में मैंने आपको बताया था। 

दोनों ही फोन Unisoc T760 चिपसेट पर लॉन्च किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह स्नैपड्रैगन 685 जैसी ही परफॉरमेंस प्रदान करते हैं। 

फोन में 6.67-इंच की 90Hz OLED डिस्प्ले मिलती है। Crest 6GB रैम के साथ आता है, वहीं Crest Max 8GB रैम सपोर्ट से लैस है। 

यह दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 14 पर पेश किए गए है। कंपनी इनके साथ 2 साल का सिक्युरिटी अपडेट भी दे रही है। 

हालांकि एंड्रॉयड अपडेट आदि को लेकर कंपनी की ओर से कुछ भी सामने नहीं आई है। 

हालांकि, दोनों ही फोन्स लुक और हार्डवेयर के मामले में एक जैसे हैं। Crest में एक 50MP का प्राइमेरी और एक 2MP का सेकन्डेरी सेन्सर मिलता है। 

हालांकि, HMD Crest Max में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा, एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। 

दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। 

कंपनी का कहना है कि इस फोन की बैटरी हेल्थ लगभग 800 चार्जिंग साइकिल तक बनी रहने वाली है। 

HMD Crest को Midnight Blue, Royal Pink और Lush Lilac कलर में खरीद सकते हैं। 

फोन को 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

इसके अलावा HMD Crest Max को Deep Purple, Royal Pink और Aqua Green कलर में खरीद सकते हैं। 

फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में ग्राहक 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

दोनों ही फोन्स Amazon India पर उपलब्ध होंगे। इन फोन्स को स्पेशल प्राइस में उपलब्ध कराया जाने वाला है। 

ग्राहक Great Freedom Sale में फोन्स को 12,999 रुपये और 14,999 रुपये के इन्ट्रोडक्टरी प्राइस में इन फोन्स को खरीद पाएंगे।