Apple iPhones के बाद अब Pixel 8 भी बनेगा भारत में, अगले साल से मिलेगा Made in India Google Pixel 8
-अश्वनी कुमार
अब Google Pixel 8 स्मार्टफोन को भारत में ही निर्मित किया जाने वाला है।
Google for India Event में यह बड़ी घोषणा की गई है।
असल में इस ईवेंट में Google की ओर से यह घोषणा की गई है कि Google भारत में स्मार्टफोन manufacturing शुरू करने वाला है।
इस पहल की शुरुआत Google Pixel 8 से की जाने वाली है।
इसका मतलब है कि अगले साल तक भारत में Made in India Pixel Phones मिल जाने वाला हैं।
इसका मतलब है कि Apple के बाद अब Google भी भारत में ही अपने स्मार्टफोन्स बनाने वाला है।
इसके अलावा Samsung की ओर से भी भारत में manufacturing units को काफी समय पहले ही शुरू कर दिया गया था।
इसके अलावा भी Google की ओर से इस ईवेंट में कुछ अन्य घोषणाएँ की गई हैं।
Google ने ऐसा भी कहा है कि वह देश में अपने सर्विस नेटवर्क को एक्सपैन्ड कर सकता है।
ऐसा सामने आ रहा है कि इसके तहत देश के लगभग 27 शहरों में 28 सर्विस सेंटर शुरू किए जा सकते हैं।
Google के डिवाइस और सर्विसेज़ के सीनियर VP की ओर से ऐसा कहा गया है कि, भारत में Pixel Phones की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
Pixel 8 Series को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफॉसन हैं।
इसके अलावा गूगल ने इन फोन्स के साथ ही Pixel Watch 2 को भी लॉन्च किया है।