Google ने इन 13 ऐप्स पर लगाया ताला! आप भी फोन से कर दें डिलीट
अगर आप सोच रहे हैं कि आपका साल 2023 आराम से गुजरने वाला है तो आपको इस बात को ध्यान से फिर से सोचना चाहिए।
असल में हम आपको कुछ Malicious Android App के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आपको खतरा हो सकता है।
MacAfee Mobile Research Team ने अभी हाल ही में इस बात से पर्दा उठाया है कि लगभग 25 एंड्रॉयड ऐप्स Xamalicious Malware से इन्फेक्टिड हैं।
इनमें से बहुत से ऐप्स ने इस malware को गूगल प्ले स्टोर तक भी पहुंचा दिया है।
हालांकि Google की ओर से इन ऐप्स को Google Play Store से हटा दिया गया है, हालांकि यह आपके फोन में अभी भी हो सकते हैं।
इसी कारण आपको इन ऐप्स को जल्दी से जल्दी अपने फोन्स से हटा देना चाहिए।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इन ऐप्स के कारण बेहद परेशानी हो सकती है।
आगे आप इन ऐप्स के नाम देख सकते हैं, अगर आपके फोन में इनमें से एक भी एप आपको नजर आता है तो आपको इसे तुरंत अपने फोन से हटाना चाहिए।
एसेंशियल होरोस्कोप फॉर एंड्रॉयड
3डी स्किन एडिटर फॉर पीई माइनक्राफ्ट
लोगो मेकर प्रो
ऑटो क्लिक रिपीटर
काउंट इजी कैलोरी कैलकुलेटर
साउंड वॉल्यूम एक्सटेंडर
लेटरलिंक
न्यूमेरोलॉजी: पर्सनल होरोस्कोप और नंबर प्रेडिक्शन्स
स्टेप कीपर: इजी पेडोमीटर
ट्रैक योर स्लीप
साउंड वॉल्यूम बूस्टर
एस्ट्रोलॉजिकल नेविगेटर: डेली होरोस्कोप और टेरोट
यूनिवर्सल कैलकुलेटर