E-SIM करते हैं इस्तेमाल, जान लें Google और Apple ने उठाया क्या बड़ा कदम

Google और Apple की ओर से भारत में अपने अपने ऐप स्टोर से दो ऐसे ऐप्स को बैन कर दिया है।

जो अंतरराष्ट्रीय eSIM सेवा प्रदान करते थे। इसका मतलब है कि अब यह एप Google Play Store और Apple App Store पर नहीं है। 

इस बड़े कदम को दोनों ही प्लेटफॉर्म की ओर से Department of Telecommunications (DoT) के आदेश पर उठाया गया है। 

अभी हाल ही में DoT की ओर से साइबर फ्रॉड आदि की रोकथाम के लिए इन दो ऐप्स को हटाने के आदेश दिए थे। 

इसके अलावा सरकार की ओर से इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों से भी यह कहा गया है कि वह भी इन दोनों ही ऐप्स की वेबसाइट को ब्लॉक करें।

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इन ऐप्स में Airalo और Holafly का नाम शामिल है। 

कौन से दो ऐप्स को बैन किया गया है? 

अब इन दोनों ही ऐप्स को बैन कर दिया गया है, भारत में इन्हें अब डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है। 

अगर आप भी इन ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको भी इन ऐप्स को अभी अपने फोन से हटा देना चाहिए। 

इन दोनों ही ऐप्स के कामों पर चर्चा करें तो हम आपको बता देते है कि यह ऐप्स eSIM enabling telecom services देने का काम करते थे। 

हालांकि इन ऐप्स को बैन करके को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा Google Play Store और App Store के माध्यम से नहीं की गई है। 

लेकिन DoT की ओर से 4 जनवरी को आए आदेश के बाद इस कदम को अब उठा लिया गया है। ये ऐप्स अब बैन कर दिए गए हैं। 

असल में सरकार की ओर से कहा गया है कि फ्रॉड्सटर्स की ओर से अनाधिकृत eSIM, जो अंतरराष्ट्रीय नंबर के साथ आती हैं 

क्यों इन ऐप्स पर लग गया है ताला? 

का इस्तेमाल करके मासूम लोगों को फँसाने और उन्हें लूटने की घटनाओं में शामिल होने की जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया है।  

अगर आप इन ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अभी तुरंत इन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।