-स्वीटी गिरी
Samsung Galaxy S25 Ultra vs iPhone 16 Pro Max: देखें सबसे बड़े 5 अंतर
टॉप फ्लैगशिप्स का मुकाबला
जैसे-जैसे 2025 करीब आ रहा है, दो आइकॉनिक स्मार्टफोन्स- iPhone 16 Pro Max और अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Ultra बेहतरीन फ्लैगशिप बैटल के लिए तैयार हैं।
आइए देखते हैं कि ये दोनों फ्लैगशिप डिवाइसेज़ क्या-क्या ऑफर करते हैं और एक-दूसरे से कैसे अलग हैं।
डिज़ाइन और बिल्ड
Galaxy S25 Ultra में टाइटेनियम फ्रेम होगा, जिसमें ऊपर और नीचे हल्का कर्व होगा, साथ ही इसमें इसका आइकॉनिक S Pen भी होगा। वहीं iPhone 16 Pro Max में एप्पल का क्लासिक डिज़ाइन रहेगा।
डिस्प्ले फीचर्स
दोनों फ्लैगशिप्स ने अपनी डिस्प्ले को अपग्रेड किया है, लेकिन Samsung को 6.8 इंच के Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन के साथ बढ़त मिली है। iPhone 16 Pro Max थोड़ा बड़ी 6.9 इंच की डिस्प्ले ऑफर करता है।
परफॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर
Galaxy S25 अल्ट्रा में स्नैपड्रेगन 8 Elite प्रोसेसर होगा। वहीं, iPhone नया A18 Pro चिप ऑफर करता है। दोनों डिवाइस क्रमश: अपने-अपने OS अपडेट Android 15/One UI 7 और iOS 18.1 के साथ आएंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
सैमसंग फोन Galaxy AI को इंटीग्रेट करेगा, जो इमेज रिकॉग्निशन और डिवाइस परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। वहीं, iPhone 16 Pro Max के साथ "Apple Intelligence" ऑफर किया गया है।
कैमरा इनोवेशंस
सैमसंग फोन एक वर्सेटाइल कैमरा सेटअप लेकर आ सकता है, जिसमें 200MP मेन कैमरा, 50MP 5x टेलीफोटो और 10MP 3x टेलीफोटो मिल सकता है।
इसकी तुलना में iPhone 16 Pro Max एक नया कैमरा कंट्रोल बटन पेश करता है और साथ ही इसमें 48MP का मेन कैमरा, 12MP 5x टेलीफोटो सेंसर शामिल है।