Samsung Galaxy S24 Series हुई लॉन्च, देखें ये तगड़े फीचर, iPhone की बजा दी बैंड
Samsung की ओर से Samsung Galaxy S24 Series ओ लॉन्च कर दिया गया है, इस सीरीज को Samsung Unpacked Event, San Jose में लॉन्च किया गया।
सीरीज में Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra हैं। आइए कुछ जानते हैं इस सीरीज के बारे में।
बता देते हैं कि इस सीरीज में भर भर के AI Feature दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...!
Galaxy AI
सभी के बारे में विस्तार से यहाँ क्लिक करके जानें!
AI Communication Feature
सभी के बारे में विस्तार से यहाँ क्लिक करके जानें!
Photo and Video Editing Features
सभी के बारे में विस्तार से यहाँ क्लिक करके जानें!
Samsung Galaxy S24 Ultra के दमदार फीचर के बारे में बात करें तो इस फोन में एक 6.8-इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है।
इसके अलावा इस फोन में एक 200MP का वाइड कैमरा भी है। फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है।
फोन में एक 10MP का दूसरा टेलीफोटो लेंस भी है। इतना ही नहीं, फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है।
फोन के फ्रन्ट पर एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। जो 80 डिग्री FOV के साथ आता है।
इस फोन को 12GB+1TB, 12GB+512GB, 12GB+256GB स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है।
फोन को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इसमें एक 5000mAh की बैटरी भी है।
इस बैटरी को आप मात्र 30 मिनट के समय में ही 65% तक चार्ज कर सकते हैं। इस फोन में ऊपर बताए गए सभी AI फीचर चलते हैं।
Samsung Galaxy S24+ की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का एक वाइड कैमरा OIS के साथ, 10MP का एक टेलीफोटो लेंस मिलता है।
इसके अलावा फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है, फोन में 12GB+512GB, 12GB+256GB मॉडल मिलते हैं।
फोन को Android 14 पर पेश किया गया है, फोन में एक 4900mAh की बैटरी भी है। यह भी 30 मिनट में 65% चार्ज हो सकती है।
इस फोन में Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 को एक स्टैन्डर्ड मॉडल के तौर पर पेश किया गया है।