-स्वीटी गिरी
सैमसंग गैलेक्सी S23 5G vs सैमसंग गैलेक्सी S24 5G, कौन सा बेस्ट है
सैमसंग गैलेक्सी S23 5G और S24 5G दोनों ही सैमसंग के बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। आइए जानते हैं दोनों के बीच कितना अंतर है और आपके लिए कौन सा बेहतर हो सकता है।
S23 5G की शुरुआती कीमत भारत में 41,999 रुपए है। वहीं S24 5G अभी भारत में 57,499 रुपए में उपलब्ध है।
S23 5G और S24 5G कीमत
S23 5G में 6.1 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,750nits पीक ब्राइटनेस देती है। जबकि S24 5G में 6.2 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
डिस्प्ले
S23 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। जबकि S24 5G में Exynos 2400 चिपसेट के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज शामिल है।
परफॉर्मेंस
S23 5G में 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा है। साथ ही इसमें 12MP सेल्फी कैमरा भी है।
कैमरा
दूसरी ओर S24 5G में 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर 12MP का सेल्फी कैमरा है।
S23 मॉडल 3,900mAh की बैटरी ऑफर करता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बाद S24 एक 4,000mAh बैटरी से लैस है, जिसमें 25W फास्ट चार्जिंग मिलता है।
बैटरी
यदि आप एक फ्लैगशिप फोन चाहते हैं लेकिन बजट सीमित है तो S23 5G एक बेहतरीन विकल्प होगा। लेकिन अगर आप लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर कैमरा चाहते हैं, तो S24 5G आपके लिए बेहतर हो सकता है।
Galaxy S23 Vs S24: कौन बेहतर?