Telegram के CEO पावेल ड्यूरोव फिर से खबरों में आ गए हैं. इस बार एक अनोखे ऑफर की वजह से.
हाल ही में उन्होंने बताया था वह 100 से अधिक बच्चों के पिता हैं. हालांकि, वे शादीशुदा नहीं हैं.
अब उन्होंने दुनियाभर की 37 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को एक ऑफर दिया है. वह IVF के जरिए फिर से बच्चे पैदा करना चाह रहे हैं.
वे मॉस्को में एक फर्टिलिटी क्लिनिक अल्ट्राविटा IVF से भी जुड़े हुए हैं. अब उन्होंने यह खास ऑफर दिया है.
जो महिला मां नहीं बन सकीं वे इस क्लिनिक पर जाकर पावेल के स्पर्म से IVF करवा सकती हैं.
इसके लिए पावेल ड्यूरोव ने अपना स्पर्म डोनेट करने का फैसला लिया है. वे महिलाओं को उनके स्पर्म से फ्री में IVF कराने का ऑफर दे रहे हैं.
हालांकि, इसके लिए लिमिटेड समय तक ही अप्लाई किया जा सकता है. पावेल डुरोव अपना स्पर्म देने के साथ-साथ सभी IVF का खर्चा उठाने के भी तैयार हैं.
आपको बता दें कि वे 12 विभिन्न देशों में अपने 100 से अधिक जैविक बच्चे होने का दावा कर चुके हैं.