धनतेरस हिंदुओं का एक शुभ त्योहार होता है। पारंपरिक रूप से ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में समृद्धि आती है और भविष्य अच्छा होता है। क्या आप भी इस धनतेरस सोना खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन फिजिकल स्टोर पर नहीं जाना चाहते? तो चिंता न करें...
ऐसे कई सारे ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स हैं जिनसे आप ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए यहाँ हम उनमें से 5 ऐप्स को लेकर आए हैं, जिनका आप अपने रोजमर्रा के जीवन में जरूर इस्तेमाल करते होंगे।
Amazon
यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स को सोने के सिक्के, सोने के आभूषण और साथ ही डिजिटल सोना खरीदने की भी अनुमति देता है। डिजिटल सोना खरीदने का विकल्प ऐप में Amazon Pay सेक्शन के अंदर उपलब्ध होता है।
Flipkart
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट के पास भी सोने के सिक्के, बार और आभूषण खरीदने का विकल्प है। यूजर्स आसानी से ऐप के सर्च बार में जाकर गोल्ड कॉइन/बार/जूलरी टाइप कर सकते हैं।
Paytm
पेटीएम से सोना खरीदने के लिए आपको ऐप के Paytm Gold सेक्शन में जाना होगा। सोने में ग्राम और रुपए दोनों में निवेश कर सकते हैं।
Blinkit
यह क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी इस धनतेरस सोने के सिक्के और आभूषण ऑनलाइन खरीदने का विकल्प दे रहा है। यहाँ भी आप आसानी से सर्च बार में गोल्ड टाइप कर सकते हैं।
Google Pay
अंत में गूगल पे से सोना खरीदने के लिए Businesses सेक्शन में जाएं और फिर Gold Locker पर जाएं। यह ऐप यूजर्स को डिजिटल गोल्ड खरीदने और बेचने दोनों की अनुमति देता है।