दिल्ली में लगातार बढ़ते हुए वायु प्रदूषण ने हज़ारों लोगों को इस हद तक परेशान कर दिया है कि वे एयर प्यूरिफायर खरीदने पर मजबूर हो गए हैं।
अगर आप भी उनमें से एक हैं और अपने घर के लिए नया एयर प्यूरिफायर खरीदने वाले हैं, तो बेस्ट प्यूरिफायर घर लाने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
हमारे आसपास कई तरह के प्रदूषण हो सकते हैं, जैसे कि कैमिकल, धूल-मिट्टी आदि। इसलिए पहले आप यह समझ लें कि आपके पास कैसा प्रदूषण है।
अगर आप धूल-मिट्टी से बचने के लिए प्यूरिफायर खरीद रहे हैं, तो High Efficiency Particulate Air (HEPA) फ़िल्टर वाले एयर प्यूरिफायर को चुनें।
वहीं केमिकल की बदबू को हटाने के लिए एक्टिवेटेड कार्बन फ़िल्टर के साथ आने वाला प्यूरिफायर काम आता है।
आप अपने घर में जिस जगह पर एयर प्यूरिफायर को रखना चाहते हैं, वहाँ उतनी जगह खाली होनी चाहिए कि प्यूरिफायर आराम से बड़े एरिया को कवर करके प्रदूषण हटा सके।
एयर प्यूरिफायर्स में अलग-अलग क्लीन एयर डिलीवर रेट (CADR) होते हैं, जिससे यह पता चलता है कि वह कितनी दूरी तक हवा को साफ कर सकता है। इसलिए CADR को चेक करके ही नया प्यूरिफायर खरीदें।
एयर प्यूरिफायर्स में ट्रू HEPA फ़िल्टर, प्री-फ़िल्टर और अन्य तरह के फ़िल्टर लगे होते हैं। जरूरत के अनुसार अपने लिए सही टेक्नोलॉजी का चुनाव करें।
कुछ एयर प्यूरिफायर काफी तेज आवाज करते हैं, जिनके कारण आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए खरीदने से पहले प्यूरिफायर की आवाज चेक कर लें।