भारत में लॉन्च हुआ CMF Phone 1, तस्वीरों में देखें फोन की पहली झलक
-अश्वनी कुमार
CMF Phone 1 के साथ Nothing की सब-ब्रांड ने भारत में CMF Watch Pro 2 और CMF Buds pro 2 को भी लॉन्च कर दिया है।
CMF Watch Pro 2 को 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसे आप Dark Gray और Ash Gray ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा, एक Blue और Orange Model भी पेश किया गया है।
यह Vegan Leather Finish में आता है। इस मॉडल के कीमत 5,499 रुपये है।
इसके अलावा अगर ग्राहक बेजल और स्ट्रैप को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 749 रुपये खर्च करने होंगे।
इतना ही नहीं, CMF Buds Pro 2 को भारत में CMF Phone 1 के साथ ही 4,299 रुपये में पेश किया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने अपने CMF Phone 1 को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।
यह कीमत फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की है।
हालांकि फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
कुछ बैंकों की ओर से मिलने वाले ऑफर के बाद आप फोन को केवल 14,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस में खरीद सकते हैं।
फोन की सेल Flipkart पर 12 जुलाई, 2024 से होने वाली है। इस दिन आप फोन को खरीद सकते हैं।
आइए अब फोन के स्पेक्स और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं और जानते है कि आखिर इस फोन में आपको क्या मिलता है।
CMF Phone 1 को भारत में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट पर पेश किया गया है।
फोन में एक पंच-होल डिजाइन आपको मिलता है। इसके अलावा इस फोन में रीमूवेबल बैक कवर डिजाइन मिलता है।
यह फोन एक बेहद ही नए लुक और डिजाइन में आता है, इसकी तस्वीरों से आपको इसका डिजाइन यूनीक लग ही रहा होगा।
CMF Phone 1 में इसके अलावा MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।
फोन को Nothing की ओर से 2 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल का सिक्युरिटी पैच अपडेट मिलने वाला है।
फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। यह फोन एक 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग पर चलती है।
कंपनी की ओर से बॉक्स में आपको चार्जर नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको अलग से इसे खरीदना होगा।
फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी सेन्सर मिलता है।