BSNL यूजर्स की खुली किस्मत, इस समय लॉन्च होगी 5G सेवा, अब उड़ेगा गर्दा
इस साल के अंत तक भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से 20 फीसदी बाजार शेयरों तक पहुँचने के अपने लक्ष्य से पर्दा उठा दिया है।
इसके अलावा बड़े पैमाने पर 4G सेवा को भी बढ़ाया जाने वाला है। यह जानकारी Financial Express की एक रिपोर्ट से मिल रही है।
हमने देखा है कि BSNL की ओर से बड़े पैमाने पर ग्राहकों को खो दिया गया है।
कंपनी ने October 2023, में लगभग 6,36,830 सब्स्क्राइबर्स को खो दिया है।
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार इस बड़े लॉस के बाद कंपनी के वायरलेस सब्स्क्राइबर बेस की संख्या 92.86 मिलियन रह गई है।
हालांकि इतने बड़े नुकसान के बाद भी कंपनी के भविष्य के प्लान कुछ और हैं। हम आपको इन प्लांस के बारे में ऊपर बता चुके हैं।
हालांकि सबसे बड़े प्लान के तौर पर सामने आ रहा है कि कंपनी 2025 में 5G सेवा को लॉन्च कर सकती है।
असल में BSNL के चेयरमैन और मैनिजिंग डायरेक्टर PK Purwar का कहना है कि BSNL 2024 तक अपनी 4G सेवा को पेश कर देने वाली है।
कंपनी का लक्ष्य है कि वह लगभग 1 लाख BTS यानि बेस ट्रांसीवर स्टेशन्स को डिप्लॉइ करने वाली है।
Purwar में यह भी कहा है कि इनमें से 2000 के आसपास BTS पंजाब और हरियाणा में लगाए जा चुके हैं।
इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि 2025 से कंपनी 5G को भी पेश करना शुरू कर देने वाली है।
अगर ऐसा होता है कि देश में Airtel और Reliance Jio को बड़े पैमाने पर टक्कर मिलने वाली है।