केवल ₹2 प्रतिदिन में चालू रहेगा सिम, BSNL का जबरदस्त प्लान

BSNL ने अपने यूजर्स को खुशखबरी दी है. कंपनी ने नए टैरिफ रिचार्ज प्लान को पेश किया है. लिमिटेड सर्कल के लिए पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान को कंपनी ने अपडेट किया है.

BSNL ने एक 90 दिन वाला सस्ता प्लान भी पेश किया है. यह प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है. 

खास बात है यह बजट प्लान सिम को चालू रखने में काफी काम आने वाला है. इस प्लान के लिए यूजर्स को रोज लगभग 2 रुपये ही खर्च करने पड़ते हैं. 

हालांकि, फिलहाल यह प्लान लिमिटेड सर्कल में ही उपलब्ध है. लेकिन, कंपनी इसको बाकी सर्कल में भी आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है. 

हम बात कर रहे हैं BSNL के 201 रुपये वाले प्लान की. यह प्लान GP II और उसके बाद के कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है. 

GP II यानी पुराने प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के कम से कम 8 दिन बाद. यानी आपको रिचार्ज करवाएं 8 दिन से ज्यादा हो गया तो ही आप इस पैक के साथ जा सकते हैं.

BSNL का 201 रुपये वाला प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके साथ 6GB डेटा दिया जाता है. 

यूजर्स को इस दौरान 300 मिनट्स लोकल और STD कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है. यानी कॉलिंग आपको अनलिमिटेड नहीं मिलेगी. 

इस प्लान का फायदा राजस्थान और दूसरे राज्यों में लिया जा सकता है. रिचार्ज करने से पहले ऑफर के लिए कस्टमर केयर से जरूर कॉन्टैक्ट कर लें.