धमाकेदार ऑफर: BSNL के प्लान्स में जिओ-एयरटेल से भी ज्यादा दम, देखें डिटेल्स
हम जानते है कि BSNL के पास बहुत से रिचार्ज प्लांस हैं, इनमें Prepaid ग्राहकों के लिए, ब्रॉड्बैन्ड ग्राहकों के लिए और Postpaid ग्राहकों के लिए बहुत कुछ होता है।
अलग अलग श्रेणी में कंपनी अलग अलग प्लांस को ऑफर करती है, और ये प्लांस अलग अलग जगह के लिए भी होते हैं।
हम यहाँ आपको BSNL के उन प्लांस के बारे में बताने वाले हैं, जो 500 रुपये की कीमत में आते हैं, इसके अलावा Eros Now का एक्सेस प्रदान करते हैं।
इस श्रेणी में TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार 3 रिचार्ज प्लांस को देखा जा सकता है जो कंपनी ऑफर करती है।
आपको BSNL की पर से 247 रुपये की कीमत वाला प्लान मिल जाने वाला है।
इसके अलावा कंपनी के पास 269 रुपये का प्लान भी है, इसके बाद कंपनी के पास 298 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है।
आइए जानते हैं BSNL अपने इन प्लांस में क्या क्या ऑफर करता है और क्या सच में यह रिचार्ज प्लांस आपके अनुसार Jio-Airtel को टक्कर दे सकते हैं?
BSNL के 247 रुपये के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 50GB डेटा ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा मेन अकाउंट में कंपनी की ओर से 10 रुपये का टॉकटाइम भी ऑफर किया जाता है।
BSNL के इस प्लान में Unlimited Calling और डेली 100 SMS भी मिलते हैं।
इतना ही नहीं, इस प्लान में 30 दिनों के लिए Eros Now का Subscription मिलता है। हालांकि BSNL Tunes का एक्सेस भी आपको दिया जा रहा है।
इस प्लान की वैलिडीटी की अगर बात करें तो यह 30 दिन के लिए आपको मिलता है।
बीएसएनएल के 269 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें आपको 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है। प्लान में unlimited calling का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
प्लान में BSNL Tunes, Eros Now, Hardy Mobile Games, Challenges Arena Mobile Gaming Service के अलावा
Zing, Astrocell, GAMIUM और Lystn Music का एक्सेस मिलता है।
वहीं अंत में, अगर 298 रुपये की कीमत वाले प्लान की बात करें तो इसमें 1GB डेली डेटा आपको दिया जाता है।
प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है, इसके अलावा प्लान के साथ 100 SMS भी डेली ऑफर किए जा रहे हैं।
इस प्लान में Eros Now का एक्सेस भी मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में 52 दिनों की वैलिडीटी भी मिलती है।