बीएसएनएल ने शुरू कर दी ये सेवा, जियो-एयरटेल के उड़ गए होश

-अश्वनी कुमार

हमने देखा है कि पिछले कुछ महीनों में बीएसएनएल ने एक नई ही रफ्तार को पकड़ लिया है। 

असल में हमने देखा है कि जब से निजी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाए गए, तब से बीएसएनएल कुछ अलग ही नजर आ रहा है। 

हाल ही में कंपनी ने अपने लोगो को भी बदल दिया है। इसके अलावा आए दिन नई नई सेवाओं को पेश कर रहा है। 

कंपनी ने अपने लोगो और स्लोगन को बदलने के साथ भी 7 नई सेवाओं को भी देशभर के ग्राहकों के लिए पेश किया था। 

अब कंपनी ने अपनी राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा शुरू की है, जो बीएसएनएल एफटीटीएच (फाइबर-टू-द-होम) यूज़र्स को पूरे भारत में बीएसएनएल के नेटवर्क से जोड़ने का काम करेगी। 

वर्तमान में, बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहक केवल एक निश्चित स्थान पर ही हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। 

हालांकि, बीएसएनएल की नई राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा के लॉन्च के साथ, ये ग्राहक जल्द ही भारत के किसी भी हिस्से से हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सक्ने वाले हैं। 

बीएसएनएल एफटीटीएच राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या करना है आइए जानते हैं। 

कैसे इस्तेमाल करें बीएसएनएल की ये सेवा? 

सबसे पहले आपको बीएसएनएल का ग्राहक होना जरूरी है। इसके बाद आपको कंपनी की वेबसाइट पर https://portal.bsnl.in/ftth/wifiroaming पर जाकर रजिस्टर करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान, यूज़र्स को अपना एफटीटीएच कनेक्शन नंबर और रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, ताकि वेरिफिकेशन पूरा हो सके।

वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आप इस सेवा का इस्तेमाल देशभर में कहीं भी कर सकते हैं। 

यह नई सेवा बीएसएनएल की छवि को सुधारने और पूरे देश में अपनी पहुंच को विस्तार देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। 

इस सेवा के माध्यम से, यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। 

हालांकि, एक शर्त मात्र इतनी सी है कि ऐसे लोगों के पास बीएसएनएल वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए। 

इसका मतलब है कि यूज़र्स अपने घर में इंटरनेट कनेक्शन का पूरा फायदा उठा सकते हैं।