BSNL के 9 करोड़ ग्राहकों के लिए सबसे फायदेमंद रिचार्ज प्लान्स! एक साल तक नहीं थमेंगे बेनेफिट

क्या आप 1 जनवरी 2024 को यानि New Year 2024 में एक ऐसा प्लान लेना चाहते हैं जो 2025 तक चलता रहे?

BSNL के पास कुछ ऐसे ही प्लांस हैं जो एक साल के बेनेफिट के साथ आते हैं, मतलब अगर आप 2024 में इन प्लांस को लेते हैं तो यह 2025 तक चलने वाले हैं। 

हम जानते हैं कि शुरुआत से ही BSNL के पास कुछ सबसे अच्छे लॉंग टर्म वैलिडीटी वाले रिचार्ज प्लांस हैं। 

इन प्लांस में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य बहुत से बेनेफिट आसानी से आपको मिलते हैं। 

इसके अलावा आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको अन्य क्या बेनेफिट मिलते हैं और ये प्लांस किस कीमत में आते हैं। 

BSNL के पास एक 1999 रुपये की कीमत वाला रिचार्ज प्लान है, इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। 

इसके अलावा प्लान में 600GB डेटा भी मिलता है। प्लान में Unlimited Calling मिलती है। 

इसके अलावा प्लान में डेली 100SMS भी मिलते हैं। प्लान में Free PRBT की सुविधा भी मिलती है। 

इस प्लान में ग्राहकों को Lokdhun Content और Eros Now Entertainment service का लाभ मिलता है। 

अगर आप इस 600GB डेटा को खर्च कर लेते हैं तो आपको बता देते है कि इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 40Kbps ही रह जाती है। 

BSNL के पास एक अन्य प्लान भी है जो 2399 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में Unlimited Calling का लाभ मिलता है। 

इसके अलावा प्लान में डेली 100 SMS और डेली 2GB डेटा का भी ऑफर मिलता है। प्लान में एक साल की वैलिडीटी मिलती है। 

इसके अलावा इस प्लान में भी आपको फ्री में Eros Now Entertainment Service का लाभ 30 दिन के लिए मिलता है। 

प्लान के साथ ग्राहकों को 30 दिन के लिए ही Lokdhun का कॉन्टेन्ट भी फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। 

BSNL के पास एक 2999 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान भी है। इस प्लान में ग्राहकों को 395 दिमन की वैलिडीटी मिलती है। 

यह प्लान 12 महीने के स्थान पर आपको 13 महीने की सुविधा प्रदान करता है। प्लान में Unlimited Calling का भी लाभ मिलता है। 

इस प्लान में डेली 3GB डेटा भी मिलता है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।