ग्राहकों को सुबह सुबह खास तोहफा, इस प्लान में अब मिलेगी ज्यादा वैलिडीटी

हालांकि, हम जानते है कि कंपनी के पास हर श्रेणी में एक प्लान है और हर जरूरत के लिए एक प्लान है। 

इसके बाद भी कंपनी ने अपने प्लान के बेनेफिट कुछ बढ़ा दिए हैं। असल में सामने आ रहा है कि कंपनी ने 151 रुपये के प्लान की वैलिडीटी बढ़ा दी है। 

BSNL के इस प्लान को 2020 में पेश किया गया था, उस समय Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार प्लान में 30 दिन की वैलिडीटी मिलती थी। 

हालांकि 2022 में इस प्लान की वैलिडीटी को 2 दिन घटा दिया गया था, जिसके बाद प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी मिलने लगी। 

अब कंपनी ने इस प्लान की वैलिडीटी को बढ़ा दिया है, आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में अब कितनी वैलिडीटी मिलती है। 

BSNL के इस प्लान में अभी तक 28 दिन की वैलिडीटी मिल रही थी। अब इस प्लान में फिर से 30 दिन की वैलिडीटी मिलने लगी है। 

इसका मतलब है कि प्लान की वैलिडीटी को 2 दिन बढ़ा दिया गया है। यह बदलाव तमिलनाडू सर्कल में हुआ है। 

हालांकि अन्य सर्कलों में प्लान में अभी भी 28 दिन की वैलिडीटी ही मिलती है। प्लान में Zing का Free Subscription मिलता है। 

इस प्लान में मिलने वाले अन्य किसी भी ऑफर को बदला नहीं गया है, प्लान में 40GB डेटा मिलता है।