Airtel-Jio को टक्कर देने वाले BSNL Plan अब 12 नहीं चलेगा 13 महीने, देख लें कीमत
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL की ओर से एक साल की वैलिडीटी के साथ आने वाले प्लान में धमाका ऑफर मिल रहा है।
BSNL के 2999 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान में अब आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडीटी मिलने वाली है।
आइए जानते है कि आखिर 2999 रुपये की कीमत में आने वाले बीएसएनएल प्लान में क्या क्या मिलता है।
BSNL का 2999 रुपये का प्लान Unlimited Calling, इसमें लोकल और STD Calls शामिल है।
हालांकि BSNL के इस प्लान में आपको रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
इसके अलावा BSNL का यह प्लान ग्राहकों को 3GB डेली डेटा भी ऑफर करता है।
हालांकि अगर आप इस डेटा को पूरा खर्च कर लेते हैं यानि FUP Limit को पूरा कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड 40Kbps ही रह जाती है।
BSNL का यह प्लान ग्राहकों को डेली 100 SMS भी ऑफर करता है। इसमें MTNL के क्षेत्र यानि Delhi और Mumbai भी शामिल हैं।
अब अगर वैलिडीटी की बात करें तो इस प्लान में अब ग्राहकों को 365 दिन के अलावा 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडीटी मिलती है।
इसका मतलब है कि BSNL के इस प्लान में ग्राहकों अब 395 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
30 दिन की वैलिडीटी BSNL की ओर से लिमिटेड समय के प्रोमोशनल ऑफर के तहत दी जा रही है।
BSNL की ओर से इस वैलिडीटी के समय को आगे बढ़ा दिया है, अब आप इस ऑफर का लाभ 1 March, 2024 तक उठा सकते हैं।