Jio-Airtel के गले की फांस बना BSNL का ये 70 दिन की वैलिडीटी वाला सस्ता प्लान, बेनेफिट हैं गजब के
हम जानते है कि Reliance Jio और Airtel के अलावा Vi देश की कुछ जानी मानी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी हैं।
हालांकि देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी इनसे कम नहीं है। इसलिए हम आपके लिए आप BSNL के एक बेहतरीन प्लान की डिटेल्स ले आए हैं।
इस प्लान के बारे में कुछ लोग जानते हैं और कुछ नहीं। आज हम आपको इस प्लान की सभी डिटेल्स बताने वाले हैं।
आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर Reliance Jio, Airtel और Vi तक के लिए कैसे मुसीबत बना हुआ है ये BSNL Plan!
असल में हम जिस BSNL Plan की बात कर रहे हैं, वह सस्ता होने के साथ साथ लंबी वैलिडीटी के साथ आता है।
इस BSNL Recharge Plan की कीमत 399 रुपये है, इसके अलावा यह 70 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
इस प्लान की डिटेल्स BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौजूद हैं। आइए अब इसके अन्य बेनेफिट्स पर नजर डालते हैं।
BSNL के इस प्लान में डेली 1GB डेटा मिलता है, इसका मतलब है कि प्लान में 70GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है।
यहाँ मैं एक चीज और जोड़ देता हूँ कि प्लान की डीटेल में लिखा है, प्लान में Unlimited Data मिलता है।
लेकिन 1GB दिन का डेटा खर्च कर लेने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps रह जाती है।
प्लान में Unlimited Calling का भी प्रावधान है, प्लान में लोकल और नैशनल दोनों ही कॉल फ्री मिलती हैं।
इसके अलावा इन कॉल्स में दिल्ली और मुंबई में MTNL नंबरों पर भी कॉलिंग की जा सकती है।
इतना ही नहीं, BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 100 SMS भी डेली फ्री में दिए जा रहे हैं।
BSNL के इस प्लान में इसके अलावा Free BSNL Tunes+ Lokdhun Content भी फ्री में मिलता है।
अपने इन्हीं बेनेफिट्स के दम पर BSNL का ये प्लान Reliance Jio और एयरटेल के अलावा Vodafone Idea के प्लांस को भी टक्कर दे रहा है।
यह भी पढ़ें