BSNL का एक साल की वैलिडीटी वाला सस्ता प्लान और उसके बैनिफीट

नित्या दूबे

आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम प्राइस में एक साल की वैलिडीटी ऑफर करता है, इस प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं।

BSNL अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नए नए प्लांस लेकर आता रहता है, ऐसा ही एक प्लान 1515 रुपये का बीएसएनएल प्लान है। 

इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन यानि एक साल की वैलिडीटी मिलती है। साथ साथ प्लान आपको 2GB डेली डेटा बेनेफिट भी देता है। 

अगर आप डेली डेटा लिमिट को पूरा खपत कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps बचती है। 

BSNL का 1515 रुपये वाला प्लान Technically unlimited डेटा प्रदान करता है, लेकिन हाई-स्पीड डेटा की बात करें तो यह पूरे साल के लिए 730GB है, जिससे प्रति GB कीमत लगभग 2 रुपये बनती है.

इसके अलावा यदि ग्राहक इस योजना के साथ दूसरी बार रिचार्ज करता है, तो कोई भी Unused validity amount जमा हो जाएगी. यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा मात्रा में  डेटा यूज करते हैं.