लंबे समय से चला रहे स्मार्टफोन लेकिन नहीं जानते होंगे फोन को चार्ज करने का सही तरीका, यहाँ जानें

आज तक हम अनजाने में अपने फोन की बैटरी को मनमुताबिक चार्ज करते आए हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि हम जानते ही नहीं है कि हमें फोन की बैटरी को कैसे सही प्रकार से चार्ज करना है। 

शायद इसी कारण हमारे फोन की बैटरी वो परफॉरमेंस नहीं दे पाती है, जैसी इसे देनी चाहिए। 

इसका दोष हम स्मार्टफोन कंपनी को देते हैं कि उसने सही बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया है। 

आइए ज्यादा बाते न करते हुए जानते है कि आखिर कौन से सही तरीके हैं जिन्हें ध्यान में रखकर फोन की बैटरी चार्ज करनी चाहिए। 

इन टिप्स को अगर आप फॉलो करते हैं तो जाहीर है कि आपके फोन की बैटरी परफॉरमेंस पर बड़ा असर होने वाला है। 

कई बार हम अपने फोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर रखते हैं। यह सही तरीका नहीं है। 

फोन को पूरी रात चार्ज न करें!

अगर आप ऐसा करते हैं तो आज ही इसे बंद कर दें क्योंकि हो सकता है कि आपका फोन एक दिन फट जाए। 

अगर ऐसा हुआ तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। पूरी रात फोन को चार्जिंग पर लगाकर न रखें। 

अगर आप फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो इसके गरम होने की गति बढ़ जाती है, ऐसे में आपको बैटरी खराब हो सकती है। 

चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल न करें!

अगर आप अपने फोन की बैटरी हेल्थ को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको इसे चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। 

अगर आप इंतज़ार करते हैं कि आपके फोन की बैटरी पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही आप इसे चार्जिंग पर लगाएंगे तो यह सही नहीं है। 

बैटरी पूरी खत्म होने से पहले ही चार्ज पर लगाएं!

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि फोन्स में Lithium Ion Battery इस्तेमाल में ली जाती हैं। 

अगर आप इन्हें 20-80% की रेंज में चार्ज करते हैं तो आपको यह ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस दे सकती हैं। 

इसका मतलब है कि 20% बैटरी लेवल जाने पर अपने फोन को चार्जिंग पर लगा दें। 

इसके बाद इसके 80% होने के साथ ही हटा लें। अगर आप अपने फोन की बैटरी को 100% चार्ज करते हैं तो यह जल्दी खराब हो सकती है। 

आप समझ ही गए होंगे कि मैं यहाँ क्या कहना चाहता हूँ। आपको किसी दूसरे फोन के चार्जर को अपने फोन के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

दूसरे या सस्ते चार्जर इस्तेमाल न करें!

इसके अलावा सस्ते और अनब्रांडेड चार्जर भी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। ये फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

कभी कभी फास्ट चार्जिंग आपके लिए अच्छी होती है, लेकिन हर समय इसके इस्तेमाल से आपका फोन गर्म होना शुरू हो जाता है। 

हर समय फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल न करें!

अगर आप स्लो या स्टैन्डर्ड चार्जिंग के मुकाबले फास्ट चार्जिंग करते हैं तो आपको अंतर अपने आप ही पता चल जाने वाला है। 

अगर आपको कहीं जल्दी से पहुंचना है तो फास्ट चार्जिंग सही है लेकिन बाकी समय में आपको रेगुलर चार्जिंग का ही इस्तेमाल करना चाहिए। 

अगर आप इन बातों को अपनाते हैं तो आप देखेंगे कि आपके फोन की बैटरी अच्छा परफॉरमेंस देना शुरू कर देगी। 

इन टिप्स के साथ आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं।