सावधान! क्या आपको भी मिला है Ayodhya Ram Mandir में VIP Entry वाला व्हाट्सएप मैसेज?
जैसे जैसे ही 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह नजदीक आ रहा है, एक चिंता में डाल देने वाला व्हाट्सएप स्कैम भी उभर रहा है।
असल में इस व्हाट्सएप स्कैम से अनजान व्यक्तियों के लिए एक नया खतरा पैदा हो गया है।
साइबर क्रिमिनल आयोजन को लेकर उत्साह का फायदा उठा रहे हैं, इस आयोजन के साथ ही इस व्हाट्सएप स्कैम ने भी बढ़ना शुरू कर दिया है।
इस व्हाट्सएप स्कैम में साइबर क्रिमिनल फ्री वीआईपी एंट्री की फर्जी पेशकश के साथ बेखबर भक्तों को निशाना बना रहे हैं।
अगर आप इनके झांसे में आ जाते हैं तो आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है, इतना ही नहीं, आपके फोन पर मालवेयर का खतरा भी आ सकता है।
इंटरनेट पर चल रही जानकारी के अनुसार बता देते है कि इस समय एक व्हाट्सएप मैसेज यूजर्स को मिल रहा है।
इस मैसेज में कथित तौर पर राम मंदिर उद्घाटन के लिए फ्री वीआईपी एंट्री पास प्रदान करने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि आपको बता देते है कि यह ऑफर फर्जी हैं और लोगों को इस तरह के मैसेज के झांसे में नहीं आना चाहिए।
यह फर्जी मैसेज बड़े पैमाने पर यूजर्स के बीच प्रसारित किया जा रहा है, हालांकि X (ट्विटर) पर इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठने लगे हैं।
बता देते है कि इस मैसेज में व्हाट्सएप यूजर्स से अपनी वीआईपी एंट्री को पक्का करने के लिए एक APK File को डाउनलोड करने की बात कही जा रही है।
हालाँकि, सुरक्षा विशेषज्ञों को संदेह है कि इस फ़ाइल में स्पाइवेयर या मैलवेयर हो सकता है, अगर ऐसा होता है तो
घोटाले का शिकार होने वाले लोगों के लिए डेटा चोरी का गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा।
इसी कारण बेहतर होगा कि मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी तरह की फाइल को डाउनलोड न करें।
हालांकि जहां यह व्हाट्सएप स्कैम अपने पैर पसार रहा है, वहीं एक अन्य स्कैम भी बढ़ना शुरू हो गया है।
जानकारी मिल रही है कि कुछ फेक वेबसाइट Ayodhya Ram Mandir की ओर से आपको प्रसाद ऑफर करने की बात कह रही हैं।
इस स्कैम में श्रद्धालुओं से शिपिंग के पैसे देने के लिए कहा जा रहा है, हालांकि प्रसाद को फ्री बताया जा रहा है।
ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना है कि क्या असल में यह वेबसाइट या ऐप असली है या आपको फँसाया जा रहा है।
आपको अपनी सुरक्षा के लिए ऐसे किसी भी लुभावने ऑफर से बचना चाहिए, तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आर्थिक नुकसान तो हो ही सकता है, इसके अलावा आपका डेटा भी चोरी हो सकता है।