आज ग्लोबली Apple iPhone 16 Series को लॉन्च किया जाने वाला है। लॉन्च ईवेंट भारतीय समय के अनुसार 10:30PM पर आयोजित किया जाने वाला है। इस ईवेंट में एप्पल की ओर से iPhone 16 Series के लॉन्च के अलावा अन्य कई प्रोडक्टस लॉन्च हो सकते हैं।
Apple iPhone 16 Launch की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा आप कंपनी के YouTube Channel पर भी जा सकते हैं, इसके साथ ही आपको यह लाइव स्ट्रीमिंग Apple TV App पर भी नजर आने वाली है।
Apple 16 Launch Event में A18 चिपसेट को भी पेश किया जा सकता है, जो Apple iPhone 16 सीरीज में नजर आने वाला है। इस नए प्रोसेसर के माध्यम से नए iPhones में ज्यादा स्पीड, इफिशन्सी और परफॉरमेंस मिलने वाली है।
नए डिजाइन और नई डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं फोन, असल में ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपने नए फोन्स को नए डिजाइन के साथ पेश कर सकता है, इस बार स्लिम बेजल्स के अलावा नए कलर और एक नया ही लुक मिलने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि Apple iPhone 16 में एक एडवांस्ड OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
कैमरा में बड़े बदलाव संभव लग रहे हैं, ऐसा भी माना जा रहा है कि iPhone 16 Series को कई कैमरा बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा आपको नए सेन्सर भी देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन सीरीज में बेहतरीन लो-लाइट क्षमता मिलने वाली है। ऐसा कह सकते हैं कि कैमरा के मामले में यह फोन दमदार होने वाला है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इस बारे में अभी तक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। iPhone 16 Series का प्राइस अलग अलग देश में अलग अलग हो सकता है। हालांकि ईवेंट के बाद फोन्स को प्री-ऑर्डर के लिए लाया जाने वाला है। हालांकि, फोन्स की सेल भी सितंबर में ही हो सकती है।