Android Smartphone यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, दिक्कत में आने से पहले जान लें पूरा मामला
-अश्वनी कुमार
सरकार की ओर से कुछ एंड्रॉयड वर्जन्स पर चलने वाले Android Phones को लेकर चेतावनी जारी की है।
आइए जानते है कि आखिर सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम के पीछे क्या कारण है। सरकार ने एंड्रॉयड यूजर्स को क्यूँ चेतावनी दी है।
जानकारी के लिए बता देते हैं कि The Computer Emergency Response Team (CERT-In) की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक हाई-सिक्युरिटी चेतावनी जारी की है।
CERT-In ने पाया है कि कई एंड्रॉयड वर्जन्स में बेहद ज्यादा Vulnerabilities हैं। इसी कारण यूजर्स से कहा जा रहा है कि अपने स्मार्टफोन्स और टैबलेट को तुरंत अपडेट करें।
CERT-In की ओर से ऐसा पाया गया है कि लगभग 5 Android Version ऐसे हैं, जो बड़े पैमाने पर प्रभावित हैं।
CERT-In के अनुसार एंड्रॉयड 10 बड़े पैमाने पर प्रभावित है। इसके अलावा एंड्रॉयड 11 को भी इस लिस्ट में रखा गया है।
इसके अलावा एंड्रॉयड 12 के यूजर्स को भी अपने एंड्रॉयड वर्जन को अपडेट करने के लिए कहा गया है।
इस लिस्ट में एंड्रॉयड 12L भी है। इसे भी एक एफेक्टेड वर्जन कहा जा रहा है। इसके अलावा एंड्रॉयड 13 को लेकर भी ऐसा ही कहा जा रहा है।
अब अगर आप इनमें से किसी भी वर्जन पर अपने एंड्रॉयड फोन्स को चला रहे हैं तो आपको अभी अपने एंड्रॉयड वर्जन को अपडेट करना चाहिए।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपकी निजी जानकारी के अलावा आपको आर्थिक नुकसान भी हो जाए।