Shark Tank India से लेकर Allu Arjun की धमाकेदार एक्शन फिल्मों तक फ्री में होगा मनोरंजन
क्या आप Allu Arjun की Action फिल्मों से लेकर Shark Tank India को फ्री में OTT पर देखना चाहते हैं?
आप देख सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको OTT Platforms का Subscription चाहिए होगा, जिसमें आपके हजारों रुपये खर्च हो जाएंगे।
अब आप कहेंगे कि अभी तो अपने कहा कि फ्री में देखना चाहते हैं, फिर कह रहे है कि हजारों रुपये खर्च करने होंगे।
यहाँ FREE कहाँ हुआ, जब हजारों रुपये ही खर्च करने हैं तो कोई भी मूवी या शो देखा जा सकता है।
इसके अलावा एक्सक्लूसिव सीरीज भी देखी ही जा सकती हैं। आपने जरूर अपने माथे को इस समय पकड़ लिया होगा।
हालांकि टेंशन न लीजिए हम आपको आज Airtel के एक ऐसे Recharge Plan के बारे में बताने वाले हैं।
जिसकी मदद से आप अपने मनोरंजन को एक नए पीक पर ले जा सकते हैं। असल में इस प्लान के साथ 15 से ज्यादा OTT फ्री में मिलते हैं।
अगर आप अलग से इन OTT Subscriptions को खरीदते हैं तो वाकई आपके हजारों रुपये खर्च होने वाले हैं।
हालांकि यह आपको मात्र 148 रुपये में मिल सकते हैं। इसके लिए आपको Airtel का 148 रुपये का रिचार्ज प्लान लेना होगा।
प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए FREE में SonyLIV, Lionsgate Play, Fancode, ErosNow, hoichoi, ManoramaMAX
और अन्य का Subscription Airtel Xstream Play पर मिल जाने वाला है। इसके लिए आपको अलग से हजारों रुपये खर्च नहीं करने हैं।
आप इस प्लान की सहायता से इन सभी OTT Platforms को अपने Mobile, Tablet या TV पर देख सकते हैं।
बता देते है कि इस प्लान में ग्राहकों को 15GB डेटा भी दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है।
बताते चलें कि इस प्लान की वैलिडीटी आपके वर्तमान Active Plan के जितनी ही होने वाली है।
ऐसा कह सकते है कि अगर आपके पास 28 दिन या उससे ज्यादा की वैलिडीटी वाला Active Plan है तो आप इस प्लान को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
डेटा पर कोई डेली लिमिट नहीं है, हालांकि अगर आप इस डेटा को पूरा खर्च कर लेते हैं तो आपको 50p/MB के लिए देने होंगे।
इस प्लान को आप Airtel.in यानि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं या MyAirtel App से भी ले सकते हैं।