Airtel लाया नए 5जी डेटा बूस्टर, 51 रुपये से कीमत शुरू, Jio को मिलेगी टक्कर 

-अश्वनी कुमार

एयरटेल की ओर से नए 5जी डेटा बूस्टर प्लांस को पेश किया है, इनकी कीमत 51 रुपये से शुरू होती है। 

आइए इन सभी 5जी डेटा बूस्टर प्लांस पर एक नजर डालते हैं। क्या ये 5जी डेटा बूस्टर जियो को टक्कर दे रहे हैं? 

51 रुपये की कीमत में एयरटेल एक नए 5जी डेटा बूस्टर प्लान लेकर आया है। 

इस डेटा वाउचर के साथ कंपनी अपने ग्राहकों को 3GB डेटा दे रही है। 

कंपनी ने एक 101 रुपये की कीमत के अन्य 5जी डेटा बूस्टर को भी पेश किया है, यह 6GB डेटा के साथ आता है। 

इसके अलावा एक अन्य प्लान को एयरटेल ने 151 रुपये में पेश किया है, इस प्लान के साथ कंपनी 6GB 4G डेटा ऑफर करती है। 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन प्लांस के साथ 4G डेटा मिल रहा है, और आप 5G डेटा बूस्टर बोल रहे हो? 

इन प्लांस को आप एयरटेल के वर्तमान प्लांस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब आपके वर्तमान प्लान की वैलिडीटी इन प्लांस की वैलिडीटी बन जाती है। 

उदाहरण के लिए अगर आप एक 56 दिन वाला रिचार्ज प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये प्लांस आपको 56 दिन की ही वैलिडीटी के लिए मिलेंगे। 

हालांकि हम यहाँ चर्चा कर रहे हैं कि एयरटेल के इन प्लांस से जियो को टक्कर मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं है। 

Jio को टक्कर? 

असल में, रिलायंस जियो की ओर से और प्राइस हाइक के बाद रिलायंस जियो ने सबसे पहले इसी कीमत पर और इन्हीं बेनेफिट वाले डेटा प्लांस को पेश किया था। 

यह प्लांस 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये की कीमत में ही आते हैं, और समान बेनेफिट ऑफर करते हैं। 

ऐसे में कौन सी कंपनी किस कंपनी को टक्कर दे रही है। यह कहना यहाँ सही नहीं होने वाला है। क्योंकि दोनों ही कंपनी के पास एक जैसे प्लांस हैं।

इनकी कीमत और बेनेफिट भी समान हैं। ऐसे में आप किस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं यह जरूरी हो जाता है। 

अगर आप एयरटेल का इस्तेमाल करते हैं तो उसके पास अब ये रिचार्ज हैं, और जियो के पास तो पहले से ही यह प्लांस मौजूद हैं।