खास है एयरटेल का ये प्लान, Free में इस वीकेंड को बना सकता है तूफ़ानी, देख लें बेनेफिट

अगर आप इस वीकेंड अपने घर पर रहकर Netflix पर कुछ सबसे धमाकेदार सीरीज और मूवीज का आनंद लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक फ्री जा जुगाड़ ले आए हैं। 

इसके जरिए आपको Netflix Subscription के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। आपको एक रिचार्ज प्लान के साथ ही यह फ्री में मिल जाएगा। 

अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह काम और भी ज्यादा आसानी हो जाने वाला है, आपका वीकेंड धमाकेदार होने वाला है। 

हम आज यहाँ Airtel के ही एक रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको Free में Netflix का आनंद लेने का मौका देता है। 

आइए इस Airtel Netflix Plan के बारे में विस्तार से जानते हैं, इसकी कीमत और इसके बेनेफिट करीब से देखते हैं। 

हम यहाँ Airtel के 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं, आइए जानते है कि इस प्लान में क्या क्या मिलता है। 

सबसे पहले बता देते है कि यह प्लान आपको Airtel की वेबसाइट और ऐप पर Entertainment Plans वाले ऑप्शन में मिलने वाला है। 

प्लान में डेली 3GB डेटा का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है, इतना ही नहीं, Airtel अपने यूजर्स को Unlimited Calling भी ऑफर कर रहा है। 

फ्री कॉलिंग में Local, STD और Roaming तीनों ही शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है। 

Airtel का यह प्लान डेली 100 SMS भी ऑफर करता है। इतना मतलब है कि इस प्लान में आपको बहुत कुछ मिलता है। 

यह सबकुछ आप पूरे तीन महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited 5G डेटा भी मिलता है। 

इसके लिए आपके इलाके में 5G नेटवर्क का होना जरूरी है, इसके अलावा आपके पास एक 5G फोन भी होना चाहिए। 

अब इतना सब होने के बाद भी इस प्लान के लाभ खत्म नहीं होते हैं, प्लान में Apollo 24/7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस मिलता है। 

Airtel Plan में Free Hellotunes और Wynk Music का एक्सेस भी देता है। अब इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत आपको बताते हैं। 

इस प्लान में ग्राहकों को Netflix Basic का ऑल डिवाइस एक्सेस मिलता है। इतना मतलब है कि Unlimited Entertainment आपका इंतज़ार कर रही है।  

इस प्लान में आपका दिन का मात्र 17 रुपये के आसपास का खर्च आता है, इस खर्च में आपको जरूरत से ज्यादा बेनेफिट मिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें