एक साल छप्पड़फाड़ के मिलेगा इंटरनेट, कॉलिंग, ये रहे शानदार एयरटेल प्लान

हमने अभी आपको कुछ टाइम पहले ही Airtel के 1,799 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान के बारे में बताया था। 

इस प्लान में आपको सबकुछ एक साल के लिए मिलता है, हालांकि प्लान में मात्र 24GB डेटा ही प्रदान किया आज रहा है। 

इसके अलावा इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का भी एक्सेस नहीं मिलता है। इसी कारण यह प्लान सबकुछ देते हुए भी पीछे रह जाता है। 

हालांकि अगर आप इस प्लान को खरीदना नहीं चाहते हैं तो आप Airtel के कुछ अन्य एक साल की वैलिडीटी वाले प्लांस को चेक कर सकते हैं। 

Airtel के पास कुल 3 एक साल की वैलिडीटी वाले प्लान हैं, जिसमें से 1,799 रुपये के प्लान के बारे में हम आपको बता चुके हैं। 

इसके अलावा कंपनी के पास दो अन्य रिचार्ज प्लान भी हैं जो एक साल की वैलिडीटी के साथ आते हैं। आइए अब इनके बारे में जानते हैं। 

Airtel के पास 2,999 रुपये की कीमत में आने वाला एक रिचार्ज प्लान भी है जो 1 साल तक बेनेफिट प्रदान करता है। 

प्लान में डेली 2GB डेटा ग्राहकों को मिलता है। इसके अलावा अगर आप इस डेटा को डेली ही खर्च कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट स्पीड में गिरावट नजर आएगी। 

आप ऐसा महसूस कर सकते है कि इंटरनेट स्पीड कम हो गई है। असल में इसके बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps ही रह जाने वाली है। 

प्लान में Airtel की ओर से उसके ग्राहकों को 100 SMS भी डेली प्रदान किए जाते हैं।

इसके अलावा आपको बताते चलें कि प्लान की वैलिडीटी 365 दिन की है। इस एक साल के लिए प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। 

इसके अलावा प्लान में Unliimited 5G डेटा बेनेफिट भी शामिल है। हालांकि इस डेटा को मात्र 5G क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इस प्लान में 1,799 रुपये वाले प्लान के अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं, प्लान का महीने का खर्च मात्र 250 रुपये के आसपास ही है। 

आइए अब Airtel के 3,359 रुपये की कीमत में आने वाले Recharge Plan की चर्चा करते हैं। इस प्लान में OTT बेनेफिट भी हैं। 

यह प्लान डेली 2.5GB डेटा ऑफर करता है, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। 

इतना ही नहीं, इस प्लान में भी 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है, और इस दौरान डेली 100 SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं। 

इस प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, Unlimited 5G डेटा भी मिलता है। 

यह प्लान भी 1,799 रुपये वाले प्लान के अन्य बेनेफिट से लैस है। इस प्लान में महीने का खर्च मात्र 280 रुपये के आसपास है।