भारती एयरटेल के कम कीमत में लंबी वैलिडीटी वाला ताबड़तोड़ रिचार्ज प्लान, देखें बेनेफिट

-अश्वनी कुमार

भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, यहाँ रिलायंस जियो पहले स्थान पर आता है। 

कंपनी के पास Prepaid Plans के एक बड़ा संग्रह है, जिसमें लंबी वैलिडीटी के रिचार्ज प्लांस भी हैं। 

हालांकि, Price Hike के साथ ही कंपनी के इस प्लान की कीमत भी बढ़ चुकी है। अब यह प्लान 200 रुपये महंगा मिलता है। 

पहले इस प्लान की कीमत केवल 1799 रुपये थी, हालांकि अब इसे 1999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। 

आइए जानते हैं कि Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को कैसे बेनेफिट मिलते हैं। 

हम जानते है कि इस प्लान की कीमत 1799 रुपये से 1999 रुपये कर दी गई है। प्लान अब 200 रुपये महंगा हो गया है। 

एयरटेल के Rs 1999 प्लान के बेनेफिट 

इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है। प्लान में Unlimited Calling का लाभ भी मिलता है। 

इस प्लान में 100 SMS डेली के हिसाब से आपको 3600 SMS मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में 24GB डेटा भी मिलता है। 

इसके अलावा प्लांस में आपको Airtel Thanks के बेनेफिट भी मिलते हैं। 

प्लान में Apollo 24/7 सर्कल, Wynk Music और Free hellotunes का लाभ भी मिलता है। 

भारती एयरटेल का यह प्लान उन लोगों के बेस्ट है जो एक साल का प्लान खरीदकर टेंशन फ्री हो जाना चाहते हैं।