Jio के 44 करोड़ और एयरटेल के 37 करोड़ यूजर्स को झटका, इस सेवा के लिए देने होंगे पैसे
Airtel और Reliance Jio की ओर से इस समय ग्राहकों को ऐसे रिचार्ज प्लांस भी दिए जानते हैं जो Unlimited 5G डेटा प्रदान करते हैं।
हालांकि Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा सामने आ रहा है कि दोनों ही कंपनी 2024 के दूसरे हाफ से
ऑफर किए जा रहे unlimited 5G Plans को बंद करने वाली है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी अपने टैरिफ प्लांस की कीमत बढ़ाने वाली हैं।
इस सामने आ रहा है कि Jio और Airtel अपने टैरिफ प्लांस की कीमत को 5 से 10 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं।
अगर हम विशेषज्ञों की मानें तो टैरिफ प्लांस की कीमत बढ़ाकर कंपनी अपने रेविन्यू को बढ़ाना चाहती हैं।
ऐसा सामने आ रहा है कि जब से कंपनियों ने 5G में निवेश किया है, तब से कंपनियों का खर्च बढ़ गया है।
ऐसे में अभी जो ग्राहकों को कंपनियों की ओर से standalone 5G Plans ऑफर किए जा रहे हैं, वे जल्द नहीं मिलेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि ये प्लांस अब 4G Plans के मुकाबले महंगे हो सकते हैं।
अगर Airtel की बात की जाए तो इस समय इसका ARPU 200 रुपये के आसपास है। हालांकि कंपनी इसे 250 रुपये कर सकती है।
ऐसा भी देखने में आ रहा है कि Vi की ओर से भी कुछ सर्कलों में 5G को पेश किया जा सकता है।
हालांकि अभी BSNL की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है कि आखिर वह कब 5G लाने वाली है।