धुरंधर हैं Airtel के ये प्लान, बेनेफिट्स के आगे Jio भी घुटने टेक देता है
Airtel के पास 599 रुपये की कीमत से शुरू करके कुछ सबसे बेहतरीन Family Postpaid Plans हैं।
आज हम आपको इन प्लांस के बारे में ही बताने वाले हैं, आइए जानते है कि आखिर ये Airtel Recharge Plans कैसे हैं।
599 रुपये की कीमत में आने वाला Entry-level Family Postpaid Plan ग्राहकों को एक अतिरिक्त सिम की सुविधा देता है।
इसके अलावा इसमें कुल 105GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, इसमें 75G+30GB के हिसाब से डेटा मिलता है।
प्लान में Unlimited Calling के साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान में Prime Video का एक्सेस 6 महीने के लिए मिलता है।
प्लान में Wynk Premium, Handset Protection और 1 साल का Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है।
Airtel के 999 रुपये के प्लान में 1 रेगुलर सिम के साथ 3 अतिरिक्त सिम का एक्सेस मिलता है।
प्लान में कुल 190GB डेटा ऑफर किया जाता है, इसमें 100GB+ 30GB एक एक ऐड ऑन सिम के लिए मिलता है।
प्लान में Unlimited Calling के साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं, प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
प्लान में Prime Video 6 महीने के लिए, Wynk Premium, Handset Protection और 1 साल का Disney+ Hotstar एक्सेस मिलता है।
Airtel के 1199 रुपये के प्लान में 1 रेगुलर सिम के साथ 3 अतिरिक्त सिम कार्ड का एक्सेस मिलता है।
प्लान में कुल 240GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें 150GB और 30GB अलग अलग ऐड-ऑन सिम के लिए डेटा मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और 100SMS डेली SMS भी मिलते हैं। प्लान में 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा 6 महीने का प्राइम वीडियो, Wynk Premium, Handset Premium और 1 साल का Disney+ Hotstar एक्सेस मिलता है।
इसके अलावा Airtel के पास 1499 रुपये का रिचार्ज प्लान भी है, इस प्लान में 1 रेगुलर सिम और 4 SIM कार्ड अलग से मिलते हैं।
इस प्लान में 240GB डेटा मिलता है, इसका मतलब है कि पिछले प्लान की तरह ही इसमें डेटा को बांटा जा सकता है।
प्लान में Unlimited Calling और 100 Daily SMS का लाभ मिलता है। प्लान में 200GB डेटा रोलओवर सुविधा मिलती है।
प्लान में सभी सुविधा पिछले प्लान के जैसे ही हैं, हालांकि दोनों में मात्र एक अतिरिक्त सिम का ही अंतर है।
पिछले प्लान में 3 अतिरिक्त सिम की सुविधा मिलती है जबकि इस प्लान में 4 अतिरिक्त सिम की सुविधा मिलती है।