Airtel ने Jio को दे दिया झटका! फ्री में लंबे समय के लिए दे रहा Netflix का एक्सेस, खरीदने को लग गई लंबी लाइनें
रिलायंस जियो के अलावा 5G कनेक्टिविटी की पेशकश करने वाले एकमात्र भारतीय टेलीकॉम नेटवर्क एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
असल में कंपनी की ओर से एक 1,499 रुपये की कीमत वाला एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।
एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी मुफ्त नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन सहित कई लाभ दे रही है।
नया मनोरंजन प्रीपेड प्लान में 3GB डेली डेटा के साथ Unlimited 5G देता भी मिलता है।
इस प्लान के साथ ग्राहकों को Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि इसके अलावा प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
इस प्लान के बेनेफिट एयरटेल की ओर से यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। असल में Airtel की ओर से इस प्लान में Unlimited Calling भी दी जा रही है।
इसके साथ ही यह Airtel Recharge Plan 84 दिन की वैलिडीटी और इसी टाइम के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।
वर्तमान में, यह एयरटेल का एकमात्र प्रीपेड प्लान है जो बेसिक नेटफ्लिक्स सदस्यता प्रदान करता है।
जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय Netflix Basic Plan को अलग से खरीदने पर आपके 199 रुपये महीने खर्च होते हैं।
इस प्लान के साथ ग्राहक एचडी रिज़ॉल्यूशन (720p) पर कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप डाउनलोडिंग भी कर सकते हैं।
एयरटेल के नए प्लान के कुछ अतिरिक्त लाभों में तीन महीने का अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स के साथ-साथ विंक म्यूजिक तक पहुंच शामिल है।
मुफ्त नेटफ्लिक्स प्लान को प्राप्त करने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाकर इसे ओपन करना है।
इसके बाद आपको 'थैंक्स बेनिफिट्स' सेक्शन पर जाना है। इसे स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने से प्रोफ़ाइल चित्र पर टैप करके एक्सेस किया जा सकता है।
यहां, नेटफ्लिक्स के लाभ ढूंढें और इसे लाभ प्राप्त करने के लिए आपको क्लेम बटन पर प्रेस करना है।
रिलायंस जियो के पास भी दो प्रीपेड प्लान हैं जिनमें मुफ्त नेटफ्लिक्स शामिल है।
एयरटेल के समान, 1,499 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान बेसिक नेटफ्लिक्स बेसिक सदस्यता और 84 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 3 जीबी डेटा प्रदान करता है।
यदि आप एक सस्ता प्लान चाहते हैं, तो 1,099 रुपये का प्लान, जो नेटफ्लिक्स मोबाइल सदस्यता के साथ आता है, भी ले सकते हैं।