Airtel के जबर Prepaid Plans: OTT से लेकर Unlimited Calling और Internet तक फ्री
हम आपको Airtel के दो ऐसे जबर प्रीपैड रिचार्ज प्लांस के बारे में हम यहाँ बताने वाले हैं, जो OTT से लेकर Unlimited Calling और Internet प्रदान करते हैं।
आइए जानते है कि आखिर यह कौन कौन से Airtel Recharge Plans हैं जो ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेनेफिट प्रदान करते हैं।
Airtel का 699 रुपये का Prepaid Recharge Plan ग्राहकों को बेहतरीन बेनेफिट प्रदान करता है।
Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है, इसके अलावा 100 SMS भी डेली ऑफर किए जाते हैं।
Airtel Plan में Unlimited Voice Calling का भी लाभ मिलता है। प्लान की वैलिडीटी 56 दिन की है।
इसके अलावा Airtel Prepaid Recharge Plan में Amazon Prime का एक्सेस भी 56 दिन के लिए मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited 5G Data भी ऑफर किया जाता है, प्लान में Airtel Xstream Play,
Apollo 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music का एक्सेस भी दिया जाता है।
इसके अलावा कंपनी के पास एक अन्य प्लान के तौर पर 999 रुपये की कीमत वाला Prepaid Recharge Plan भी है।
Airtel के इस प्लान में भी Unlimited Voice Calling, 100 SMS डेली और 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है।
हालांकि इस Airtel Plan की वैलिडीटी की बात करें तो यह 84 दिन की है। इस अवधि के लिए ही आपको Amazon Prime का एक्सेस मिलता है।
प्लान में Unlimited 5G Data का भी प्रावधान है। इसके अलावा प्लान में Airtel Xstream Play, RewardsMini Subscription,
Apollo 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है। इन दोनों ही प्लांस में बेहतरीन बेनेफिट मिलते हैं।
अब आपको यह तय करना होगा कि आखिर आप अपने बजट के अनुसार किस प्लान का चुनाव करते हैं।
यह भी पढ़ें