देश के दो बड़े निजी टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio और Airtel ही हैं।
अभी हाल ही में इन दोनों ही कंपनियों ने घोषणा की थी कि यह केवल अपने 2GB डेली डेटा प्लांस के साथ ही 5G Data Offer करने वाले हैं।
इसका यह भी मतलब है कि अभी पिछले महीने हुए टैरिफ हाइक के बाद 5G internet का इस्तेमाल महंगा हो गया है।
अभी हाल ही में Jio की ओर से अपने एक नए Prepaid Plan को पेश किया गया है जो डेली 2GB डेटा ऑफर करता है।
गौरतलब हो कि टैरिफ प्राइस हाइक के बाद भी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और Airtel अपने ग्राहकों को 5G डेटा वाले प्लान पेश करती हैं।
यह प्लांस दोनों ही कंपनियों की ओर से देशभर में ऑफर किए जा रहे हैं। आज हम आपको दोनों ही कंपनियों के कुछ बेस्ट प्लांस के बारे में यहाँ बताने वाले हैं।
यहाँ हम आपको Jio और Airtel के सबसे सस्ते 5G डेटा के साथ आने वाले Prepaid Plans के बारे में बताएंगे।
Airtel के पास 379 रुपये में Unlimited 5G Internet ऑफर करने वाला प्लान मिलता है।
Airtel का सस्ता 5G प्लान
यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 100 SMS डेली और 2GB डेली डेटा भी ऑफर करता है।
इस प्लान की वैलिडीटी भी एक महीने की है, आप आज जिस दिन इस प्लान को रिचार्ज करेंगे एक महीने बाद आपको उसी दिन इसे रिचार्ज करना होगा।
एयरटेल की तरह ही Reliance Jio के पास भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान है।
Jio का सस्ता 5G डेटा प्लान
इस प्लान की कीमत 198 रुपये है। हालांकि कुछ समय पहले तक यह प्लान 349 रुपये में मिल रहा था।
इस प्लान में डेली 2GB डेटा Jio Offer करता है, इसी कारण इस प्लान में Unlimited 5G डेटा मिलता है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
Jio के इस प्लान की वैलिडीटी केवल 14 दिन की है। इन दोनों ही प्लांस में Airtel और Jio Unlimited 5G इंटरनेट ऑफर करते हैं।