आपको भी चूना लगा सकते हैं AI वाले रिश्तेदार, ये तो लुट गए... आप ध्यान में रख लें ये बातें
साइबर ठगी अपने चरम पर है, स्कैम और फ्रॉड कामों को अंजाम देने वाले आम जनता को लूटने के नए नए तरीके इजात कर रहे हैं।
अब कुछ नए तरह के स्कैम सामने आ रहे हैं, असल में पिछले कुछ समय में देखा गया है कि AI Voice Scam के सहारे लोगों को लूटा जा रहा है।
हमने कुछ दिनों में देखा है कि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऐसे स्कैम के मामले सामने आए हैं।
ये मामले जो सामने आ रहे हैं, इनमें एक कॉमन चीज है कि इनमें शिकार होने वाले लोगों के किसी न किसी करीबी की आवाज को कॉपी किया गया है।
इसका मतलब है कि जो लोग इसका शिकार हुए हैं, उन्हें शिकार होने तक पता ही नहीं था कि उन्हें उनका करीबी फोन कर रहा है या यह AI Voice है।
दिल्ली की घटना की बात करें तो इसमें फेक किड्नैपिंग को हथियार बनाया गया।
इस मामले में विक्टिम को यह कहा गया कि उसके भी के बेटे को अगवा कर लिया गया है।
इसके बाद उससे 50 हजार रुपये की चपेट लगा दी गई, हालांकि जब उसने अपने असली करीबी को कॉल किया तो ऐसा कुछ था ही नहीं।
ऐसे में विक्टिम 50000 रुपये की लूट का शिकार हो गया, उसके साथ साइबर अपराध की घटना घट गई।
ऐसा ही एक मामला लखनऊ से भी सामने आया, जिसमें लूटने के लिए AI Voice का सहारा लिया गया।
इस घटना में शिकार हुए व्यक्ति को उसके किसी रिश्तेदार की आवाज में कॉल आया, और वह 44500 रुपये गंवा बैठा।
अगर आप नहीं होना चाहते हैं साइबर ठगी का शिकार तो ये उपाये अपना लें।
किसी भी कॉल पर अगर आपसे आपका कोई रिश्तेदार पैसों की मांग कर रहे है तो आपको उसे उसके नंबर पर कॉल करके इसकी जांच करनी चाहिए।
AI Call के दौरान हो सके तो लंबे समय तक बात करें और अलग अलग तरह के सवाल करें।
अगर सामने वाला आपके सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा है तो आप समझ गए हैं आपको क्या करना है।
अगर आपको किडनैपिंग को लेकर कोई कॉल आया है तो इसकी जांच के लिए भी तुरंत अपने उस रिश्तेदार को कॉल कर दें।
जिसे लेकर आपको यह कॉल आ रहा है, यहाँ आपको पैनिक नहीं करना है, इसके अलावा अपने विवेक से काम करना है।
अगर आप फेक कॉल की पहचान करना चाहते हैं तो आपको साउन्ड पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
अगर आपको साउन्ड में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आपको समझ जाना है कि आपको क्या करना है।
जल्दबाजी करने से बचे, चिंता न करें, सतर्क होकर कॉल सुने, ध्यान देकर एक एक बात को सुने अगर कुछ भी संदिग्ध लगता है तो पुलिस को सूचना दें।