क्या आप एक किफायती 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो फीचर्स में समझौता न करे? तो नवंबर 2024 में 15000 रुपए के अंदर ऐसे कई सारे आकर्षक विकल्प मौजूद हैं।
शानदार डिस्प्ले से लेकर पॉवरफुल प्रोसेसर और बढ़िया बैटरी लाइफ तक, ये फोन्स जुड़े रहने और मनोरंजन के लिए एकदम सही हैं, वह भी जेब पर भारी पड़े बिना।
टॉप 7 बजट 5G स्मार्टफोन्स
CMF Phone 1 एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस आता है। इसमें डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
CMF Phone 1 5G
सैमसंग का यह फोन 6.5-इंच FHD sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर चलता है और इसकी बैटरी 6000mAh की है।
Samsung Galaxy M15 5G Prime
Moto G64 में के स्पेक्स में 6.5-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी शामिल है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Moto G64 5G
इस रेडमी हैंडसेट में 6.67-इंच FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले दी गई है। यह डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
Redmi Note 13 5G
अब आते हैं रियलमी फोन पर तो इसमें भी एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसकी 5000mAh बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।
Realme P1 5G
आईकू Z9x में 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
iQOO Z9x 5G
पोको एम6 प्रो स्मार्टफोन में 6.79-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है।
Poco M6 Pro 5G