15000 के अंदर बेस्ट फोन चाहिए? अभी देख लें विवो T3x की 6 खूबियाँ

Vivo T3x इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुआ एक तगड़ा 5G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10 से 15000 रुपए के बीच है।

अगर आप भी इसी प्राइस रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो विवो T3x सबसे बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आइए आपको 6 पॉइंट्स समझाते हैं कैसे...

यह सस्ता फोन इस समय अमेज़न की वेबसाइट पर अपनी असली कीमत से बेहद सस्ता (₹12,497) मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी इस पर भारी बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

Vivo T3x अभी मिल रहा सस्ता

विवो T3x एक 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले ऑफर करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह फोन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी देता है।

बड़ी डिस्प्ले से लैस है Vivo T3x

यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

तगड़ी परफॉर्मेंस देता है Vivo T3x

विवो T3x में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक फोन को ऑन रखती है। यह फोन 44W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है।

लंबी चलती है Vivo T3x की बैटरी

बजट प्राइस में यह मोबाइल एक से बढ़कर एक जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स ऑफर कर रहा है। इस रेंज में आपको इससे बेहतर फोन मिलना मुश्किल है।

15000 के अंदर धांसू फोन