नवंबर 2024 में लॉन्च होने वाले 5 धमाकेदार स्मार्टफोन्स, अभी देखिए!

-स्वीटी गिरी

OnePlus 13

वनप्लस 13 सबसे पहले 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। भारत में इस डिवाइस के नवंबर के आखिर में रिलीज़ होने की उम्मीद है। वनप्लस 13 सीरीज़ में एक स्लीक डिज़ाइन, बेहतरीन कैमरा सिस्टम और हाई-परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है।

Realme GT7 Pro

रियलमी GT 7 प्रो का लॉन्च चीन में 4 नवंबर को होने वाला है, और इसके बाद यह जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट हो सकता है।

Xiaomi 15 Series

शाओमी 15 सीरीज़ का लॉन्च चीन में 29 अक्टूबर को होने वाला है, और इसके नवंबर में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन में हाई-एंड डिज़ाइन, प्रीमियम मटीरियल और फोटोग्राफी फीचर्स होने की संभावना है।

iQOO 13

iQOO 13 का लॉन्च चीन में 30 अक्टूबर को होगा, और iQOO इंडिया के CEO, Nipun Marya ने जल्द ही इसके भारत में आने के बारे में बताया है। स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से लैस iQOO 13 दमदार प्रोसेसिंग क्षमताएं लेकर आ रहा है।

Asus Rog Phone 9

Asus गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में अपनी बढ़त बनाए रखते हुए ROG फोन 9 को 19 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से लैस यह डिवाइस हाई रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी ऑफर कर सकता है।