-स्वीटी गिरी
iPhone 16 Pro Max को टक्कर देने वाले 5 किफायती स्मार्टफोन्स
अगर आप किफायती दाम में iPhone 16 Pro Max जैसा हाई-परफॉर्मेंस फोन ढूंढ रहे हैं, तो यहाँ कुछ ऑप्शंस दिए गए हैं। हालांकि, ये फोन्स Apple के फ्लैगशिप के हर फीचर से तो मेल नहीं खाते, लेकिन ये उन लोगों के लिए मजबूत प्रतिस्पर्धी हैं जो वैल्यू-पैक्ड ऑप्शन चाहते हैं।
iQOO 12 में 6.78 इंच की 144Hz 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिप, OIS के साथ 50MP का ऐस्ट्रोग्राफी कैमरा और 5,000mAh बैटरी है।
iQOO 12 [Rs 49,999]
Galaxy S23 में 6.1 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा यह 3,900mAh बैटरी से लेस है।
Samsung Galaxy S23 [Rs 39,999]
Xiaomi 14 में 6.36 इंच की 120Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले और 50MP का Leica कैमरा सिस्टम है। यह स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट और 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi 14 [Rs 47,999]
Edge 50 Ultra में 6.7 इंच की 144Hz pOLED डिस्प्ले है। इस फोन में 50MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप और स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर शामिल है। यह 125W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Motorola Edge 50 Ultra [Rs 51,999]
Google Pixel 8a में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में Tensor G3 AI चिप, 50MP कैमरा और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।
Google Pixel 8a [Rs 43,999]