2025 में खरीदे 6 धमाकेदार एंड्रायड फोन, जो देते हैं iPhone 16 Plus को मात

नित्या दूबे

Samsung Galaxy S24 Ultra

Galaxy S24 अल्ट्रा अपने एडवांस फीचर्स के साथ 6.8-इंच की डायनेमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर ऑफर करता है जो इसे बेहतर पावर देता है. इतना ही नहीं, इस फोन में 200MP का क्वाड कैमरा दिया गया है और इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है, यह फोन iPone 16 Plus को टक्कर देने वाला है. इसकी कीमत 95,500 रुपए हैं.

OnePlus 13

इस फोन में 6.82-इंच की LTPO डिस्प्ले है, इसके साथ ही इसे पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है.  साथ में 6000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा और 16MP सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन को आप iPhone 16 Plus की जगह खरीद सकते है. इसकी कीमत 69,990 रुपये हैं.

Oppo Find X8

Oppo Find X8 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 6.59 इंच AMOLED डिस्प्ले, Dimensity 9400 प्रोसेसर, 50MP का कैमरा और IP69 रेटिंग है। इसका शानदार डिज़ाइन इसे iPhone 16 Plus को टक्कर देने वाला एक बेहतर फोन बनाता है. इस फोन की कीमत ₹69,999 है।

Google Pixel 9

इस फोन 6.3-इंच OLTD डिस्प्ले, इसमें फोन को पावर देने के लिए Tensor G4 चिपसेट दिया गया है. साथ ही डुअल कैमरा, 50MP वाइड सेंसर OISऔर 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 5x ऑपटिकल जूम, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. iPhone 16 Plus  के जगह आप इस फोन को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 79,999 रुपये है.

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra में 6.73-इंच का 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 Gen चिपसेट दिया गया है. इसका 50MP Leica कैमरा सेटअप और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे एक प्रीमियम फोन बनाते हैं. iPhone 16 Plus के मुकाबले इस फोन के फीचर्स शानदार है.  इसकी कीमत 99,999 रुपये है.

Vivo X200

Vivo X200 बेस्ट और पावरफुल फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन है. इसमें 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, लेटेस्ट Dimensity 9400 प्रोसेसर और तेज चार्जिंग सुविधा है. साथ में 50MP ट्रिपल कैमरा Zeiss Optics के साथ मिल रहा है. यह iPhone 16 Plus को मात देता है. इस फोन की कीमत ₹65,999 हैं।