वोडाफोन आइडिया (Vi) के प्रीपेड पोर्टफोलियो के तहत अपने यूजर्स के लिए कई सॉलिड रिचार्ज प्लांस मौजूद है। आज हम इस आर्टिकल में इस प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी की ओर से देश में उपलब्ध सबसे अच्छे 2GB डेली डेटा प्लांस में से एक प्लान के बारे में जानेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि यह प्लान Vi (भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी) की ओर से सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा विकल्प भी है।
Vi के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 365 रुपए में आता है। यह 365 रुपए वाला प्लान डेली डेटा के साथ-साथ अन्य लाभ जैसे Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स आदि भी ऑफर करता है। हालांकि, जियो और एयरटेल के 2GB डेली डेटा प्लांस के विपरीत, वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 5G ऑफर नहीं करता। लेकिन फिर भी इसमें मिलने वाले Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स आपको इतने पर्याप्त लगेंगे कि आपको 5G की याद नहीं आएगी। आइए इस प्लान के बारे में सभी डिटेल्स जानते हैं।
वोडाफोन आइडिया का 365 रुपए वाला रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है। इसके हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं। बिंज ऑल नाइट के साथ यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड 4G डेटा मिलता है। वहीं वीकेंड डेटा रोलओवर यूजर्स को सप्ताह के दिनों में बचे हुए FUP डेटा को सप्ताह के अंत में इस्तेमाल करने की अनुमति देता है, और डेटा डिलाइट्स के साथ यूजर्स को हर महीने 2GB बैकअप इमरजेंसी डेटा मिलता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
यह 365 रुपए के प्लान को कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया था। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो कम समय में इस्तेमाल करने के लिए ढेर सारा डेटा चाहते हैं। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया भविष्य में जल्द ही अधिक 4G साइट्स और 5G रोलआउट करने पर भी काम कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य 1.2 बिलियन लोगों को 4G कवरेज प्रदान करना है।
1 अक्टूबर से भारत की टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी, TRAI ने नए नियम लागू कर दिए हैं जो संभावित तौर पर भारत के टेलिकॉम लैंडस्केप में महत्वपूर्ण रूप से सुधार लाएंगे। आइए उन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।