Vivo Y19s स्मार्टफोन 5500mAh बैटरी के साथ 10 हजार से भी कम में लॉन्च, देखें स्पेक्स

Updated on 08-Nov-2024

Vivo Y19s को पिछले महीने आधिकारिक तौर पर ग्लोबली लॉन्च किया गया था, लेकिन उस समय कंपनी ने डिवाइस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी साझा नहीं की थी। हालांकि, अब कंपनी ने इस फोन की रैम, स्टोरेज और कीमत का खुलासा कर दिया है। वीवो ने पुष्टि की है कि Vivo Y19s स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम वेरिएंट्स और 128GB तक स्टोरेज में आता है। कीमत की बात करें तो भारतीय रुपयों में बदलने पर स्मार्टफोन की कीमत लगभग 9,800 रुपए से शुरू होगी।

Vivo Y19s की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y19s तीन वेरिएंट्स में आता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत THB 3,999 (लगभग 9,800 रुपए) है। इसका एक 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है जो THB 4,399 (लगभग 11,000 रुपए) में आता है। इसका हाई-एंड वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ THB 4,999 (लगभग 12,200 रुपए) में लॉन्च हुआ है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ Samsung W25 लॉन्च, देखें टॉप 5 फीचर्स

यह फोन थाईलैंड में वीवो ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। Vivo Y19s को ग्लॉसी ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और पर्ल सिल्वर कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

Vivo Y19s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo Y19s एक 6.68-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 720 x 1608 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 264 ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर करती है। यह डिवाइस एक 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y19s में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ एक 50MP मेन सेंसर और f/3.0 अपर्चर के साथ एक 0.08MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसका फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा 5MP सेंसर से लैस है।

यह वीवो हैंडसेट एक 5500mAh बैटरी से लैस है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। इस फोन को धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ बनाया गया है और इसमें 5-स्टार SGS ड्रॉप रेसिस्टेंस और MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिलता है। आखिर में स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C port शामिल है।

यह भी पढ़ें: अगले महीने एंट्री को तैयार iQOO 13, देखें क्या कुछ होगा खास

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :