Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को इंडियन ऐप्स के साथ देखा गया था। इस Foldable Smartphone को चीन के बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। आपको बता देते है कि 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार Oppo Find N3 Flip फोन में Zomato, Zerodha, mAadhaar और अन्य ऐप्स भारतीय ऐप्स का सपोर्ट होने वाला है। इसी को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत में Oppo Find N3 Flip फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Foldable Design इस समय ट्रेंड में है। हमने Samsung, Oppo और Motorola के Foldable फोन्स को देखा है। हालांकि इस लिस्ट में अब Tecno का Flip Phone भी शामिल हो चुका है। Tecno की ओर से अभी हाल ही में भारत के बाजार में अपने Phantom V Flip Phone को लॉन्च किया था। आइए जानते है कि Oppo Find N3 Flip के साथ इसकी टक्कर में कौन जीतने वाला है। ऐसा भी कह सकते है कि यह लड़ाई कौन जीतने वाला है, आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale की ऑफिशियल डेट का खुलासा, इस दिन होगी Discount की बारिश! Tech News
Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन में एक 6.8-इंच की Foldable FHD+ AMOLED डिस्प्ले होने वाला है, यह HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 3.26-इंच की एक AMOLED कवर डिस्प्ले भी होने वाली है। यह गोरिला ग्लास विकटस के सपोर्ट से लैस होगी।
इतना ही नहीं, अगर Tecno Phantom V Flip की चर्चा की जाए तो यह स्मार्टफोन 6.9-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट से लैस है। फोन में एक 1.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
Oppo के फोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा Tecno के फोन में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर होने वाला है। Find N3 Flip स्मार्टफोन में 12GB की रैम होने वाली है। हालांकि Tecno के फोन में 8GB रैम का सपोर्ट है। दोनों ही स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।
Oppo Find N3 Flip Phone में एक 50MP का PDAF OIS में कैमरा होने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 32MP का टेलीफोटो लेंस भी है। इस फोन में एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने वाला है। फोन में एक 32MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी होने वाला है।
इसके अलावा अगर हम Tecno Phantom V Flip की बात करें तो इस फोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा होने वाला है, फोन में एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इसके अलावा फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 22 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है ये तोडू फोन, मजबूती ऐसी जो हथोड़े से भी न टूटे | Tech News
Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन में एक 4300mAh की बैटरी होने वाली है, यह बैटरी 44W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। हालांकि इसके अलावा Tecno के फोन में 4000mAh की बैटरी होने वाली है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन को चीन के बाजार में CNY 6799 यानि लगभग 77,000 रुपये में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन को भारत में 49999 रुपये में लॉन्च किया गया है।