National Aeronautics and Space Administration यानी NASA ने एक चेतावनी जारी की है. नासा की ओर से आज यानी 13 नवंबर के लिए एक चेतावनी जारी की गई है. चेतावानी में बताया गया है कि “God of Chaos” नाम से जाने जाने वाला एस्ट्रेरॉयड 99942 Apophis पृथ्वी के निकटतम दूरी से गुजरेगा.
यह लगभग 450 मीटर लंबा और 170 मीटर चौड़ा है. यह विशाल एस्ट्रेरॉयड सभी देशों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. अगर यह कभी पृथ्वी से टकराता है तो यह काफी विनाश का कारण बन सकता है.
हालांकि, वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि Apophis पृथ्वी से 19,000 मील (31,000 किलोमीटर) की सेफ दूरी से गुजरेगा. लेकिन, एस्ट्रेरॉयड के साइज की वजह से इस पर लगातार निगरानी रखनी पड़ेगी. रिसर्च के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है. इसको पहली बार साल 2004 में खोजा गया था.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट
NASA के Near-Earth Object Studies Center ने 2004 में इसकी खोज के बाद से ही Apophis पर नजर रखी है. यह सुनिश्चित करते हुए कि कम से कम अगले दो सदियों तक टकराव का कोई तत्काल खतरा नहीं है. अगर इस एस्ट्रेरॉयड के साइज की बात करें तो इसका साइज न्यू यॉर्क के Empire State Building जितना है.
थ्योरी के अनुसार, इसके टकराव पर सैकड़ों परमाणु बमों के बराबर विस्फोट शक्ति उत्पन्न होगा. इतनी शक्ति पूरे जंगलों को समतल करने, शहरी क्षेत्रों को नष्ट करने के लिए काफी है. अगर यह समुद्र में गिरता है तो सुनामी पैदा हो सकती है.
हालांकि, पृथ्वी के इतिहास में कई बार एस्ट्रेरॉयड धरती से टकराया है. लेकिन Apophis का टकराव चिंता का विषय इसके साइज और स्पीड के कारण है. जिससे धरती पर सबसे बड़ी विनाशकारी घटना में से एक घट सकती है. Apophis फिलहाल धरती के वायुमंडल से सुरक्षित दूरी पर है.
इस वजह से यह वैज्ञानिकों को इसकी भौतिक विशेषताओं और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के साथ इसके इंटरैक्शन का स्टडी करने का मौका देता है. इन एक्टिविटी से वैज्ञानिकों को Apophis की भविष्य की कक्षाओं को ट्रैक करने और इसके टकराव से होने वाले जोखिमों को समझने में मदद मिलेगी.
Apophis से फिलहाल कोई तत्काल खतरा नहीं है. लेकिन फ्यूचर में इसकी कक्षा काफी दिलचस्पी का विषय है. साल 2029 में Apophis पृथ्वी के काफी पास से गुजरेगा. इसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: कहीं आपका बच्चा भी चोरी-छिपे नहीं देख रहा है एडल्ट कंटेंट? फोन में आज ही बदल डालें ये 5 सेटिंग