Vi 5G की हुई धमाकेदार एंट्री, इस शहर में हुआ लाइव

नित्या दूबे

Vi यजर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. तो चलिए जानते है की Vi 5G का पहला कहा शुरु हुआ है.

मुंबई में शुरू हुआ 5G ट्रायल

Vi ने मुंबई में 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरु कर दिया है. इसमें चुनिंदा ग्राहको को अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है. आपको बता दें! मार्च 2025 के आसपास होली के समय तक पुरी तरह से लॉन्च की संभावना जताई जा रही है.

किन शहरों में जल्द आएगा Vi 5G?

संभावना है कि मुंबई के बाद दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में भी 5G सेवा शुरू होगी.

यूजर्स के लिए फायदे?

इसमें यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. साथ ही 5G ट्रायल के दौरान अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी. जिसके बाद यूजर्स के फीडबैक के अनुसार इसे और भी बदलाव किया जाएगा.

5G इस्तेमाल के लिए किन चीजों की जरूरत?

इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन और एक्टिव Vi सिम होना जरूरी है. साथ ही इसके लिए आपको 5G कवरेज क्षेत्र में रहना अनिवार्य होगा. 

Google फीचर्स होंगे शामिल?

आपको बता दें Vi 5G में एडवांस फीचर्स के साथ Google AI इंटीग्रेशन की होने की संभावना है. जिसमें बेहतर कॉलिंग और डेटा स्पीड के लिए टेक्नोलॉजी अपग्रेड हो सकता है.

Top 5 Gaming Smartphones To Consider Over iQOO 13 In 2025 (5)
Samsung Galaxy S25 Ultra
Hand Apple Sticker

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021