ये हैं वो 5 बवाल फोन, जो देते हैं Samsung Galaxy S25 को कड़ी चुनौती

नित्या दूबे

iPhone 16

इस फोन 6.8-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और A18 Pro चिपसेट मिलता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर ट्रिपल कैमरा और 48MP Fusion कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है. इस फोन को आप Samsung Galaxy S25 की जगह खरीद सकते है. इसकी कीमत 74,900 रुपये है.

Google pixel 9

इस फोन 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले, 120 रिफ्रेश रेट और Google Tensor G4 चिपसेट के साथ 12GB रैम मिलता है. इसका 50MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर डिसेंट पिक्चर्स क्लिक करता है. यह फोन Samsung Galaxy S25 को कड़ी टक्कर देता है. इसकी कीमत 74,999 रुपये है.

OnePlus 13

इस फोन 6.82-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 24GB रैम दिया गया है. इसमें 50MP हैस्लबैल्ड ट्रिपल कैमरा 8K विडियो का सपोर्ट मिलता है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. 

OnePlus 13

 इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन Samsung Galaxy S25 को कड़ी टक्कर देता है. इसकी कीमत 69,998 रुपये है.

Vivo X200

इस फोन 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Dimensity 9400 चिपसेट  और 16GB रैम मिलता है. इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3X लेंस लगा है.

Vivo X200

इसमें 5800mAh की बैटरी 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यह फोन Samsung Galaxy S25 को कड़ी टक्कर देगा. इसकी कीमत 65,999 रुपये है.

iQOO 13

इस फोन 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB रैम मिलता है. इसका 50MP का कैमरा बेहतरीन फोटो क्लीक करता है. 

iQOO 13

इसमें 6000mAh की बैटरी 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस फोन को आप Samsung Galaxy S25 Ultra की जगह खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 54,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S25 Ultra (1)
iPhone 16 vs iPhone 16 Plus check 5 differences

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021