---अल्फिया खानम
iQOO अपने Z सीरीज के इस नए फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाला है। इसमें 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है। 11 अप्रेल को इंडिया में लोंच होने वाले इस फोन में 7,300mAh की बैटरी की होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। इस फोन की कीमत रु 21,999 हो सकती है।
अप्रैल में इंडिया के अंदर यह फोन लोंच हो सकता है। माना जा रहा है की यह फोन VIVO X200 PRO का छोटा वर्जन होगा, इसी क् साथ इसमें हर र्फीचर छोटा होगा। इस फोन की कीमत रु 50,000 हो सकती है।
Samsung Galaxy S25 Edge, प्रीमियम डिजाइन और टॉप-नॉच स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। इसमें 8.3mm की परोफाईल, केमरे के कीनारो पर मिलेगी, यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 128 ram के साथ मिल सकता है। यह फोन 16 अप्रैल को रु 1,10,000 की कीमत के साथ इंडिया में लोंच हो सकता है।
Motorola Edge 60 Fusion अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर , OLED-CURVED डिस्पले 4,500 बराइ्टनेस के साथ मिल सकती है।
Oppo ने Find X8 Ultra चाईना में 10 अप्रैल को लोंच करेगा, इस फोन में फ्रेट डिस्पले,पेरिस्कोप टे्लीफोटो लेंस, 16GB + 1TB स्टोरेज सिस्टम है। यह फोन इंडिया में जल्द हा लोंच हो सकता है।
Digit Intro 2021
Digit Intro 2021