Nothing Phone 3A Vs Nothing 3A Pro: लॉन्च होने वाले इन दोनो मॉडल में 5 बड़े बदलाव की उम्मीद

नित्या दूबे

Nothing Phone 3A Vs Nothing 3A Pro

Nothing Phone 3A सीरीज इस साल मार्च के महिने में लॉन्च हो सकता है.  इन दोनो मॉडल में आपको डिजाइन, कैमरा, और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

डिजाइन

उम्मीद है की Nothing Phone 3A में आपको Horizontal डुअल कैमरा सेटअप और नया एक्शन बॉटम देखने को मिल सकता है. वहीं Nothing Phone 3A Pro की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा लेऑउट हो सकता है.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

उम्मीद है की Nothing Phone 3A में 6.8-इंच का OLED डिस्प्ले और 120 रिफ्रेश रेट होगा. साथ ही Pro मॉडल में आपको 6.72-इंच AMOLED स्क्रीन मिल सकता है. साथ ही यह दोनो मॉडल Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा.

कैमरा अपग्रेड

उम्मीद है कि Nothing Phone 3A में 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑपटिकल जुम, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा 3X ऑपटिकल जुम  और 60x हाईब्रिड जुम मिल सकता है. जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए एक ऑपशन हो सकता है.

बैटरी और फीचर्स

बैटरी की बात करें तो इसमें Nothing Phone 3A में 5000mAh की बैटरी 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है. वहीम प्रो मॉडल में 5500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. दोनों मॉडलों में ज्यादा सुविधा के लिए iPhone जैसा एक्शन बटन मिल सकता है.

कीमत और लॉन्च डेट

उम्मीद है कि Nothing Phone 3A Pro की कीमत 30,000 रुपये और Nothing Phone 3A की कीमत 25,000 रुपये हो सकती है. आपको बता दें की इनके लॉन्च डेट की कोई भी ऑफिशियल डेट रिलीज नहीं की गई है.

iPhone 16 alternatives
Samsung Galaxy M35 5G (4)
Hand Apple Sticker
Hand Apple Sticker

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021