---अल्फिया खानम
iPhone 17 में लेटेस्ट A19 चिपसेट आने की उम्मीद है, जो इसे iPhone 16 के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और पावर-इफिशिएंट बनाएगा। गेमिंग और मल्टीटास्किंग में iPhone 17 की परफॉर्मेंस और भी स्मूद होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 का डिस्प्ले iPhone 16 के मुकाबले बड़ा होगा, जिससे यूजर्स को ज्यादा इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
iPhone 16 में जहां स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट है, वहीं iPhone 17 में 120Hz ProMotion डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन ज्यादा स्मूद होंगे।
रिपोर्ट के मूताबिक iPhone 17 में एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है – 24MP का सेल्फी कैमरा! यह iPhone 16 के 12MP कैमरे से बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और क्लियर वीडियो कॉलिंग ऑफर करेगा।
iPhone 17, 11- 13 सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। शुरुआती कीमत US में $799, ओर INDIA में लगभग ₹79,900 हो सकती है।
Digit Intro 2021
Digit Intro 2021